Virat Kohli-Anushka Sharma: भारत समेत पूरी दुनिया में बुधवार को आधी रात से ही नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. देश के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. विराट कोहली ने साल 2025 के आखिरी दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ खूबसूरत फोटो पोस्ट की. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में अनुष्का शर्मा को अपनी जिंदगी की रोशनी बताया. कोहली के फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कपल को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘अपने जीवन की रोशनी’ के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली हाल में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में नजर आए थे. अब वह 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. इस बीच विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
कोहली के चेहरे पर स्पाइडर मैन का टैटू
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया. इसका एक खूबसूरत तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. इस तस्वीर में विराट और अनुष्का के चेहरे पर छोटा से मास्क बना बना हुआ है. कोहली के चेहरे पर स्पाइडर मैन-स्टाइल मास्क बना हुआ है, जबकि अनुष्का के चेहरे पर तितली जैसा टैटू बना है. फ्रेम में कपल बहुत ही खुश और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली के फैंस उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. कपल के पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. फैंस कपल को नए साल की बधाई दे रहे हैं.
15 साल बाद VHT में विराट की वापसी
विराट कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में हिस्सा लिया था. कोहली लगभग 15 सालों बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे थे. इस सीजन विजय हजारे में कोहली ने 2 मैच खेले, जिनमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा. कोहली ने पहले मैच में दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी कोहली ने 77 रन बनाए. इसी दौरान कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.
अब वह 6 जनवरी को विजय हजारे में दिल्ली की ओर से एक और मैच खेल सकते हैं. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. बता दें कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. अब वे सिर्फ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हैं.