इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) जल्द ही एक ही टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के यें स्टार खिलाड़ी अगले साल आईपीएल के बाद होने वाली अफ्रीका और एशिया इलेवन की सीरीज़ में एक साथ खेलते दिख सकते हैं।
इस खबर के बाद विराट कोहली और बाबर आजम की एक टीम में खेलने की हसरत भी पूरी हो सकती है। एशिया इलेवन की ओर से श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी खेलते नजर आ सकते हैं। अरसे से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं हुई।
न ही पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं। ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखना फैंस के लिए एक यादगार अनुभव होगा।
2012 में आखिरी बार हुई थी भारत-पाकिस्तान सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। इसके बाद दोनों टीमों को केवल आईसीसी इवेंट्स में खेलती दिखाई दी हैं। 2007 में एशिया और अफ्रीका इलेवन के बीच तीन मैचों की सीरीज आयोजित की गई थी। इस सीरीज में एशिया इलेवन ने क्लीन स्वीप किया था।
तब धोनी, युवराज, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद युसुफ जैसे स्टार खिलाड़ी एक टीम में खेलते दिखाई दिए थे। वहीं, अफ्रीका इलेवन के लिए मोर्ने मोर्कल, एबी डिविलियर्स और स्टीव टिकोलो एक साथ खेले थे, लेकिन इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मुद्दों के कारण ये सीरीज दोबारा नहीं खेली जा सकी थी।
यह सीरीज़ टी-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी। पहले इस सीरीज का फॉर्मेट वनडे था। इसको लेकर जय शाह और अफ्रीकी क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष सुमोद दामोदर के बीच 2023 के अप्रैल में आईसीसी बोर्ड बैठक में चर्चा होगी।