Virat Kohli No.1 ODI Batter: भारत के स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने 1,403 दिनों बाद वनडे में नंबर-1 का ताज अपने नाम किया है. वह जुलाई 2021 के बाद एक बार फिर नंबर 1 के पायदान पर वापस लौटे हैं. बुधवार (14 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई. इस रैंकिंग में विराट कोहली सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जो अभी तक वनडे में नंबर-1 थे. रोहित शर्मा इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
बता दें कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपनी पिछली 5 पारियों में लगातार 50 से ज्यादा स्कोर किया है. इसमें 2 शतक भी शामिल है. अपने आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी.
टॉप-3 में रोहित शर्मा
ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है. वनडे में विराट कोहली की 785 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके खाते में 775 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल मौजूद हैं, जो विराट कोहली से सिर्फ 1 प्वाइंट पीछे हैं. डैरिल मिचेल के खाते में 784 रेटिंग प्वाइंट हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗢𝗡𝗘 👑
Congratulations to Virat Kohli – the Number One Batter in ICC Men’s ODI Rankings 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
825 दिन नंबर-1 रह चुके कोहली
बता दें कि विराट कोहली पहली बार अक्टूबर 2013 में ICC की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. अभी तक विराट कोहली कुल 825 दिनों तक नंबर-1 पर रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है. वहीं, इस मामले में विराट कोहली दुनिया में 10वें नंबर पर हैं.
नंबर-1 पर सबसे ज्यादा दिन तक रहने का रिकॉर्ड
- विव रिचर्ड्स-2306 दिन
- ब्रायन लारा- 2079 दिन
- माइकल बेवन- 1361 दिन
- बाबर आजम- 1359 दिन
- एबी डी विलियर्स- 1356 दिन
- डीन जोन्स- 1161 दिन
- कीथ फ्लेचर- 1101 दिन
- हाशिम अमला- 1047 दिन
- ग्रेग चैपल- 998 दिन
- विराट कोहली- 825 दिन