Cricket World Cup 2023: इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। कप्तान रोहित ने 29 गेंदो पर 47 रन की पारी खेली। इस समय भारतीय टीम के शानदार तरीके से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। कोहली ने इस मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली इस मैच में उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली अब तक विश्व कप में चार सेमीफाइनल खेल चुके हैं। आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, वैसे ही विराट कोहली ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बने पहले क्रिकेटर

विराट कोहली वनडे विश्व कप में चार सेमीफाइनल खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने पहला सेमीफाइन मैच 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा सेमीफाइनल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2019 में तीसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेला था।

सचिन ने खेले थे 3 सेमीफाइनल

भारतीय क्रिकेट के गौरव और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप के तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है। सचिन 1996 विश्व कप, 2003 विश्व कप और 2011 विश्वकप सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था।

यह भी पढें: Cricket World Cup 2023, IND vs NZ: मैच से पहले मैदान पर दिखे खेल के दो पूर्व दिग्गज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Cricket World Cup 2023: विश्व कप की प्राइज मनी जान रह जाएंगे दंग, विजेता-उपविजेता दोनों हो जाएंगे मालामाल

ICC Hall of Fame: आईसीसी हॉल ऑफ फेम में दो भारतीय क्रिकेटर्स को मिली जगह, इससे पहले सात खिलाड़ियों को मिली है जगह…