संबंधित खबरें
फर्जी में हों गई खेल मंत्रालय की फजीहत? असलियत में निकली मनु भाकर की गलती, खुद कबूली ये बात
Champions Trophy 2025 का शेड्यूल घोषित, इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला? फाइनल के लिए अनोखी शर्त
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली टीम में जगह? कौन संभालेगा टीम की कमान?
विराट कोहली का गुस्सा, इस मशहूर सिंगर को इंस्टाग्राम पर कर दिया ब्लॉक, आखिर क्या है पूरा माजरा?
जसप्रीत बुमराह के करियर पर लगा बड़ा लांछन, 8 साल से कर रहे हैं बेईमानी? जानें किसने खोली पोल?
Manu Bhaker मामले पर लगा लांछन, इज्जत बचाने के लिए बौखलाया खेल मंत्रालय, अब ले लिया इतना बड़ा फैसला
गुवाहाटी। Virat Kohli’s 45th century in ODIs: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज श्रीलंका के खिलाफ साल के पहले वनडे में अपना 45 वां शतक जड़ दिया है। इस पारी के साथ घर पर उनका 20 शतक हो चुका है। इससे पहले घर पर 20 शतक पूरा करने का रिकार्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास था जिसकी विराट ने बराबरी कर ली है। घर पर विराट का यह शतक लंबे समय बाद आया है। इससे पहले विराट ने 2019 में शतक लगाया था। कोहली ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 गेदों में 113 रन बनाए हैं।
विराट का एशिया कप के बाद यह शतक आया है। इससे पहले विराट ने 2 सालों का इंतजार यूएई में खेले गए एशिया कप में खत्म किया था। कोहली ने उस पारी में 6 छक्कें 12 चौकों की मदद से 61 गेंद में 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। विराट का यह शतक लंबे समय के इंतजार के बाद आया था।
कोहली का साल 2019 काफी अच्छा रहा था। उन्होंने इस साल 5 वनडे और 2 टेस्ट शतक लगाए थे। एशिया कप से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 132 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद से साल 2020 और 21 में उन्होंने कोई शतकीय पारी नहीं खेली।
गुवाहाटी के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर काफी अच्छी शुरुआत की गई। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के 143 रनों की मजबूत साझेदारी की। हांलाकि दोनों बल्लेबाज बिना शतक बनाए आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.