खेल

Virat Kohli: भारत की टेस्ट सीरीज जीत पर कोहली ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कही यह बात

India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में रांची में जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को भी जीत लिया है। मुकाबले के चौथे दिन भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच 72 रनों की शानदार नाबाद साझेदारी की बदौलत पांच विकेट से जीत हासिल की।

कोहली ने जीत के बाद किया पोस्ट

बता दें स्टार भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से चल रही सीरीज को छोड़ने का विकल्प चुना था। मैच के बाद कोहली ने टीम की जीत पर अपने विचार सोशल मीडिया साझा किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ” हाँ!!! हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। , धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।

ये भी पढ़ें- India-Canada Relations: क्या कनाडा के साथ फिर से शुरू होगा व्यपार वार्ता? मैरी एनजी ने दिए ये संकेत

युवा बल्लेबाजों ने भारत को मुश्किलों से निकाला

मुकाबले के बात करें तो चौथे दिन भारतीय टीम ने 40 रन और बिना किसी विकेट के नुकसान पर खेल को शुरु किया। जहां 84 रन तक भारत के कोई विकेट नहीं गिरा था। वहीं 120 रन पर भारत के 5 विकेट गिर चुके थे। भारत मुश्किलों में दिख रहा था। जिसके बाद युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और शुबमन गिल ने भारत की पारी संभाली।

भारत ने रांची में सीरीज में  3-1 की बढ़त के साथ सीरीज को अपने नाम भी कर लिया। लेकिन दोनों टीमों के पास 12 डब्ल्यूटीसी अंक अर्जित करने का अवसर है।

ये भी पढ़ें- दुनिया फतह करने निकले बेन स्टोक्स को रोहित शर्मा के रणबांकुरों ने चखाया हार का स्वाद, बतौर कप्तान गंवाई पहली सीरीज

मैं स्थिति की मांग के अनुसार खेलता हूं: ध्रुव जुरेल

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ध्रुव जुरेल ने खेल की स्थिति के अनुसार खुद को ढालने पर जोर दिया। पहली पारी में उन्होंने आखिरी में बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए और टीम को मुश्किलों से निकाला दूसरी पारी में भी गिल के साथ शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।

जुरेल ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा “मैं स्थिति की मांग के अनुसार खेलता हूं। पहली पारी में भी हमें रन बनाने की जरूरत थी, हम जानते थे कि हमें आखिरी में बल्लेबाजी करनी है और इसलिए कोई भी रन महत्वपूर्ण होगा। मैं कुछ साझेदारियों में शामिल था, इसलिए इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो टिके रहे और रन जोड़े। मैंने बस गेंद देखी और फिर उस पर प्रतिक्रिया की, बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा। बातचीत अच्छी रही (दूसरी पारी में शुबमन गिल के साथ), हमने इसे 10 रन के सेट में तोड़ दिया और साझेदारी विकसित करना शुरू कर दिया, ”।

ये भी पढ़ें-Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल ने कोहली के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Divyanshi Singh

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

32 seconds ago