इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Virat Kohli Letter To Yuvraj Singh: पूर्व इंडियन बेहतरीन आल राउंडर युवराज सिंह ने ट्विटर पर विराट कोहली को गोल्डन बूट गिफ्ट कर उन्हें उनके कप्तानी के दिनों की बधाई दी थी। जिसके बाद विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर हैंडल से युवराज सिंह के गिफ्ट को स्वीकार कर उन्हें शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया।
युवराज सिंह काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों समय-समय पर एक दूसरे के साथ किसी न किसी कार्यक्रम में नजर आ जाते हैं। युवराज ने अपने इस भावुक संदेश में विराट के आरंभिक दिनों से लेकर अब तक की सभी खास चीजों को शामिल किया था। युवराज सिंह के बधाई संदेश के बाद विराट कोहली का धन्यवाद संदेश यह रहा…
युवी पा इस प्यारे तोहफे के लिए धन्यवाद। कैंसर जैसी बीमारी से आपकी वापसी क्रिकेट ही नहीं जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए हमेशा एक प्रेरणा बनी रहेगी। आप हमेशा उदार रहे हैं और अपने आस-पास के लोगों की देखभाल करते हैं। मैं आपको सभी खुशियों की कामना करता हूं, भगवान भला करे… रब्ब राखा
युवराज ने कोहली को बताया लेजेंड (Virat Kohli Letter To Yuvraj Singh)
युवराज ने अपने मैसेज की शुरुआत में ही कोहली की एक क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में हुई तरक्की की तारीफ की और कहा की वह एक बच्चे से दिग्गज के साथ कंधे से कंधा मिलाने की स्टेज पर पहुंचे थे और वर्तमान समय में खुद ही एक बड़े लेजेंड बन चुके हैं। युवराज के मुताबिक कोहली जिस तरह की प्रतिभा दिखाते हैं उसे देखकर ही आज कल के क्रिकेटर उनके जैसा बनने का सपना देखते हैं।
समय के साथ बेहतरीन हुए कोहली (Virat Kohli Letter To Yuvraj Singh)
युवराज ने आगे कहा कि कोहली ने हर साल अपने आपको एक अलग ही लेवल में निखारा है और इस खेल में बहुत कुछ अपनी जिंदगी में पा चुके हैं। आगे युवराज ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, आप एक महानतम व्यक्ति के साथ-साथ एक कप्तान और बेहतरीन लीडर रहे हैं। मैं आपके बैट से और भी मशहूर रन चेज करते देखना चाहता हूं। मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैंने साथी प्लेयर और अच्छे दोस्त के रूप में आपके साथ अपना अच्छा बॉन्ड शेयर किया है।
मेरे लिए तू चीकू रहेगा : युवराज (Virat Kohli Letter To Yuvraj Singh)
हमने बहुत कुछ साथ में किया है जैसे साथ में रन बनाना, लोगों के साथ मजाक करना , पंजाबी सॉन्ग्स पर डांस करना और खिताब जीतना हमने सब साथ में किया है। तू हमेशा मेरे लिए चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। युवराज ने अपने मैसेज के लास्ट में कोहली से अपनी फॉर्म को हमेशा रखने को कहा और उन्हें एक चमकता सितारा बताया।
Virat Kohli Letter To Yuvraj Singh
Also Read : IND vs SL 1st T20I Pitch Report: श्री लंका के खिलाफ पहले टी-20 में गेंदबाजों को पिच से मिल सकती है मदद
Also Read : Wanindu Hasaranga Ruled Out From T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वनिंदु हसरंगा
Also Read : Gael Monfils Withdraws From Davis Cup: फ्रेंच नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने डेविस कप से नाम वापिस लिया
Also Read : IND vs SL 1st T20I Preview: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, युवाओं को मिल सकता है मौका
Connect With Us : Twitter Facebook