ट्रेनिंग के बीच ब्रेक मिलने पर विराट कोहली मैदान के पास मौजूद बच्चों से मिलने पहुंचे. हमेशा की तरह वह फैंस को निराश किए बिना बच्चों को ऑटोग्राफ दे रहे थे और उनसे बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक तस्वीर में एक छोटा बच्चा भी दिख रहा है जो दिखने में काफी हद तक विराट कोहली जैसा ही लग रहा है. बच्चे का हेयरस्टाइल, चेहरे की बनावट और आंखों की चमक ने फैंस को भी हैरान कर दिया. अब यह बच्चा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
28
Virat Kohli Lookalike Fan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सीरीज से पहले टीम का ट्रेनिंग सेशन जोरों पर चल रहा है. इसी दौरान अभ्यास सत्र के ब्रेक में एक दिल छू लेने वाला वाकया देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया.
कुछ फैंस उसे मिनी विराट कहकर बुला रहे हैं तो कुछ यह कह रहे हैं कि विराट और उसमें 19-20 का भी फर्क नहीं है. बातचीत के दौरान विराट काफी भावुक नजर आए. उन्होंने बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए मेहनत और अनुशासन की अहमियत बताई. बता दें कि विराट कल यानी 11 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलते दिखाई देंगे. भले अभी प्लेइंग इलेवन सामने नहीं आई है लेकिन विराट का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है.
विराट कोहली हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी क्लास साबित की. विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. हालांकि 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह उस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.