संबंधित खबरें
Champions Trophy 2025 में कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा झटका! बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चौंकाकर रख देगी यह रिपोर्ट
विराट कोहली के खिलाफ कौन रहा है साजिश? सामने आया BGT का ऐसा रहस्य, छोटी पड़ जाएंगी 'चीकू' की गलतियां
BGT 2024-25 में क्रिकेटर्स ने नहीं दर्शकों ने बनाया महा-रिकॉर्ड, आंकड़े देख भारत के पड़ोसी मुल्क को आ जाएगी शर्म
‘पाकिस्तान को तो हरा ही देंगे…’, WTC का सपना चकनाचूर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर का भारतीय टीम पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास
'उसे कोई अधिकार नहीं…' कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट की लगाई क्लास, कहा क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए
'एक बार भारत तो आओं…' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सैम कोंस्टास को धमकी, BGT में बुमराह और कोहली के साथ हो चुकी है भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Out: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी और विराट का एक फेलियर और। विराट ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों के पीछे क्यों पड़े हुए हैं यह समझ पाना इस व्यक्त बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों के बस की बात नहीं नजर आ रही। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी कोहली ने बाहर जाती गेंद को छेड़कर अपना विकेट तोहफे में दे दिया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें बार-बार सलाह दी कि वह जो शॉट नहीं खेल पा रहे हैं, उसे भूलकर अपना विकेट बचाकर रखें लेकिन इस खिलाड़ी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज को एक ऐसे खिलाड़ी के लिए याद किया जाएगा जो अपनी गलतियों को बार-बार दोहरा रहा है। विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज से किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। पिछली कुछ सीरीज में वह बाहर जाती गेंदों पर शॉट खेलने की कोशिश में स्लिप में कैच आउट होकर वापस लौट रहे हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी जब वह इसी तरह से आउट हुए तो उन्हें दूसरी पारी में इससे बचने की सलाह दी गई लेकिन उन्होंने इसमें कोई सुधार नहीं किया।
Watch #SanjayManjrekar analyze the key reasons behind Virat’s struggles with the outside off deliveries and how it’s affecting his game in this #BorderGavaskarTrophy #AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | SAT, 4th JAN, 5 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/K9LJOm5NTS
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन नहीं बनाने के लिए विराट कोहली की आलोचना हुई तो सभी को लगा कि वह अपनी गलतियों में सुधार करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज में इस महान खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ऑस्ट्रेलिया आने के बाद भी वह बार-बार एक ही तरह से आउट होते नजर आए। हद तो तब हो गई जब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उनसे टीवी पर खुलेआम कहा कि कृपया बाहर जाती गेंद को छोड़ दें। एक ही तरह से आउट होकर खुद को बेवकूफ न बनाएं। इसके बाद भी विराट कोहली नहीं सुधरे और सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने बाहर जाती गेंद को मारा और ऑस्ट्रेलिया को अपना विकेट देकर वापस लौट गए।
A familiar trap? 👀#ViratKohli falls for the 7th time to an outside-off delivery, prompting a sharp reaction from #IrfanPathan! Here’s what he had to say 👆🏻#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/2pBnBOrKm0
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
विराट कोहली की पिछली 20 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने एक मैच में शतक लगाया है और 70 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह लगातार बाहर जाती गेंद को मारकर अपना विकेट दान में देकर वापस लौटे हैं। उनकी इस कमजोरी के बारे में हर गेंदबाज जानता है और फिर भी इसे सुधारने की बजाय विराट कोहली बार-बार पांचवें और छठे स्टंप की गेंदों पर शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। पर्थ टेस्ट में शतक के बाद उन्होंने 7, 11, 3, 36, 5, 17 और 6 रन बनाए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.