नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारत के खिलाफ कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. हालांकि, मैच का मोमेंट तब बना जब विराट ने डैरिल के कंधों को धकेलते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा.
34 साल के डैरिल मिचेल दोहरे शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया और उन्हें 137 रन पर आउट कर दिया. मिचेल के आउट होते ही मैदान पर एक मज़ेदार पल देखने को मिला. विराट कोहली ने मुस्कुराते हुए मिचेल को मजाकिया अंदाज में उन्हें धक्का देकर मैदान से बाहर जाने को कहा. हालांकि, विराट ने यह अपने खुले मन से किया था. इसके पीछे उनके कोई गलत इरादा नहीं था.
Virat Kohli appreciates and pushing out Daryl Mitchell 🤣😭pic.twitter.com/Z4t2fzKNTh
— Suprvirat (@Mostlykohli) January 18, 2026
कैमरे में कैद इस पल में दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आए. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ साइमन डूल ने मिड-इनिंग शो के दौरान इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आखिरकार हमने आपको आउट कर ही दिया. आपने 137 रन बनाए, लेकिन अब बाहर जाइए.”
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी. दूसरे ही ओवर में डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के आउट होने के बाद मिचेल बल्लेबाज़ी करने आए. टीम का स्कोर सिर्फ 5 रन पर 2 विकेट था. ऐसे मुश्किल हालात में मिचेल ने पहले संभलकर खेलना चुना. राजकोट वनडे में वापस पाई अपनी लय को बढ़ाते हुए उन्होंने अपना 9वां वनडे शतक पूरा किया. यह भारत के खिलाफ सिर्फ 11 पारियों में उनका चौथा शतक था. शतक पूरा करने के बाद मिचेल पूरी तरह खुलकर खेले. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाया और ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 219 रनों की बड़ी साझेदारी की. इस दौरान फिलिप्स ने भी शानदार शतक लगाया, जो उनके करियर का दूसरा वनडे शतक रहा.