Virat Kohli Reaction Viral: इन दिनों विराट कोहली का मिनी वर्जन यानी उनके बचपन के हमशक्ल वाला यंग फैन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले से पहले कुछ बच्चों से मिले. इनमें से एक बच्चे की शक्ल विराट कोहली के बचपन वाली तस्वीर से हूबहू मेल खाती है. विराट कोहली को उस बच्चे से मिलकर अपना बचपन याद आ गया. उस बच्चे को तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगीं. मिनी विराट ने भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर लोग उस यंग फैन को विराट कोहली का मिनी वर्जन (Mini Version) बता रहे हैं.
दरअसल, वडोदरा में खेले गए पहले वनडे से पहले विराट कोहली ने कुछ बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ऑटोग्राफ दिया था. उन बच्चों में से एक फैन की बिल्कुल छोटा चीकू जैसा दिखाई दे रहा था. अब उस वायरल मिनी विराट का एक इंटरव्यू सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में मिनी विराट ने बताया कि जब वह विराट कोहली से मिला, तो उनका क्या रिएक्शन था. नीचे देखें वीडियो…
विराट कोहली का कैसा था रिएक्शन?
मिनी विराट ने कोहली और रोहित शर्मा के साथ बिताए यादगार पल को लेकर बात की है. एक इंटरव्यू के दौरान वायरल मिनी विराट ने कहा कि उन्हें देखकर रोहित शर्मा और विराट कोहली छोटा चीकू कह रहे थे. मिनी विराट ने बताया, ‘मैंने उनके (विराट कोहली) तरफ देखकर उनको हाय किया तो उन्होंने मुझे देखा और बोला कि मैं थोड़ी देर में आता हूं. फिर कोहली ने रोहित शर्मा को कहा, वहां पर देख मेरा डुप्लिकेट बैठा है, जिसके बाद रोहित शर्मा मुस्कुराने लगे थे. मुझे वहां सभी लोग छोटा छोटा चीकू बोल रहे थे.’ वायरल मिनी फैन ने आगे कहा कि उसने वहां पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह से मिला था. इस इंटरव्यू का वीडियो इंटरनेट पर आते ही तेजी से फैलने लगा. विराट कोहली के फैंस इस वायरल बच्चे को खूब पसंद कर रहे हैं.
Virat Kohli said to Rohit Sharma, “Wha dekh Mera duplicate betha hai (Look, my duplicate is sitting there)”.
– Virat Kohli called him a Chota Cheeku 😭❤️ pic.twitter.com/b4r1DopMUa
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 12, 2026
भारत ने जीता पहला वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कीवी टीम ने भारत को 301 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड की ओर से डैरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. साथ ही दोनों ओपनर्स ने भी अर्धशतक लगाया. इसके बाद भारतीय टीम टारगेट चेज करने के लिए उतरी. भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 93 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए. इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 49 ओवर में मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ भारत ने इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.