Live
Search
Home > खेल > ‘भारत को गर्व है…’, किंग कोहली ने की ‘बैडमिंटन क्वीन’ की तारीफ; रिटायमेंट को लेकर लिखा ये खास पोस्ट

‘भारत को गर्व है…’, किंग कोहली ने की ‘बैडमिंटन क्वीन’ की तारीफ; रिटायमेंट को लेकर लिखा ये खास पोस्ट

Kohli React On Saina Nehwal Retirement: विराट कोहली ने साइना नेहवाल के रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल की जमकर तारीफ की. जानें कोहली ने क्या लिखा...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-23 15:39:36

Mobile Ads 1x1

Kohli React On Saina Nehwal Retirement: भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर और ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने खेल से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है. हाल ही में उन्होंने इसकी घोषणा की थी. साइना नेहवाल ने कहा कि घुटने की बीमारी की वजह से उनके लिए खेलना संभव नहीं है. इसके चलते उन्होंने पिछले 2 सालों से खेल से दूरी बनाई हुई थी. बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल के रिटायरमेंट पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने रिएक्ट किया है. कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए साइना नेहवाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘साइना नेहवाल’ को उनके शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई, जिन्होंने भारतीय बैडमिंटन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. आपको एक सुखद, संतोषजनक और अच्छी तरह से हकदार रिटायरमेंट की शुभकामनाएं. भारत को आप पर गर्व है.’

हाल ही में साइना नेहवाल ने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने दो साल पहले ही खेलना बंद कर दिया था. मैंने अपनी शर्तों पर खेल शुरू किया और अपनी शर्तों पर ही छोड़ा, इसलिए मुझे औपचारिक घोषणा जरूरी नहीं लगी.’ उन्होंने साफ किया कि अब वह अपनी शारीरिक बीमारी के कारण खेल नहीं सकती हैं. ऐसे में अपने करियर का अंत कर देना ही ठीक है.

क्या है साइना के रिटायरमेंट की वजह?

साइना नेहवाल ने अपने रिटायरमेंट के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने बताया कि उनके घुटने की स्थिति काफी खराब हो गई. साइना ने कहा, ‘घुटनों का कार्टिलेज (नरम हड्डी) पूरी तरह से खराब हो चुका है और वह अर्थराइटिस (Arthritis) से जूझ रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल रहने के लिए हर दिन 8 से 9 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होती है. ऐसे में अभी उनकी जो स्थिति है, उसमें घुटने महज एक-दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद ही सूज जाते थे. साइना नेहवाल ने कहा, ‘मैंने अपने माता-पिता और कोच को साफ बता दिया था कि अब इसे जारी रखना बहुत मुश्किल है.’

साइना को कब लगी थी चोट?

साल 2016 के रियो ओलंपिक के दौरान साइना नेहवाल के करियर में बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया. इस ओलंपिक के दौरान साइना को घुटने में चोट लगी, जिससे उनके करियर पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ा. हालांकि साइना ने हार नहीं मानी और चोट से उबरकर वापसी की. साल 2017 में वर्ल्ड विश्व चैंपियनशिप में साइना नेहवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके बाद 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर फिर से तिरंगा लहराया.

बता दें कि साइना नेहवाल ओलंपिक विजेता भी रह चुकी हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 साइना ने लंदन ओलंपिक 2012 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उस समय वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं. उन्होंने 3 ओलंपिक गेम्स में भारता का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा साइना ने साल 2010 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं.

MORE NEWS

More News