Live
Search
Home > क्रिकेट > Vijay Hazare Trophy: रोहित-कोहली हुए प्लेइंग 11 से बाहर, आखिर क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच?

Vijay Hazare Trophy: रोहित-कोहली हुए प्लेइंग 11 से बाहर, आखिर क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच?

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड से रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, जबकि विराट कोहली दिल्ली के लिए एक और मैच खेलते दिखाई देंगे.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 29, 2025 11:21:40 IST

Mobile Ads 1x1

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड आज यानी 29 दिसंबर को शुरू हुआ. टूर्नामेंट के इस राउंड में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. दोनों दिग्गजों ने पहले और दूसरे राउंड में अपनी-अपनी टीम की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन तीसरे राउंड से दोनों खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. विराट कोहली की टीम दिल्ली और रोहित शर्मा की टीम मुंबई दोनों ने ही शुरुआती 2 मैचों में जीत हासिल की है. अब ये टीमें बिना रोहित-विराट के अगला मुकाबला खेल रही हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के इस राउंड में दिल्ली की टीम सौराष्ट्र के साथ खेल रही है, जबिक मुंबई की टीम छत्तीसगढ़ का मुकाबला कर रही है.

जहां तक रोहित-विराट के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की बात है, तो इन दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैचों में हिस्सा लिया. दरअसल, BCCI ने इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था. हालांकि तीसरे मुकाबले में रोहित-विराट ने हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी करनी है.

न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारियों में जुटे रोहित-विराट

न्यूजीलैंड के टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे. दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे में दिल्ली के लिए एक और मैच खेलते नजर आएंगे.

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली 6 जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे के मुकाबले में हिस्सा लेंगे. यह लीग स्टेज का उनका आखिरी मैच होगा, जो अलूर में खेला जाएगा. इस मैच के बाद विराट कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी अपनी-अपनी स्टेट टीमों के लिए 2-2 मैच खेलेंगे. वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा सीधे वनडे सीरीज में दिखाई देंगे.

श्रेयस अय्यर को लेकर भी आया अपडेट

वनडे में टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. हालांकि अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले 3 जनवरी को मुंबई की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं. फिलहाल श्रेयर अय्यर BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में हैं. वह अपनी फिटनेस जांचने के लिए जयपुर में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेल सकते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे या फिर नहीं.

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगा. इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे.

  • पहला वनडे: 11 जनवरी (वडोदरा)
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी (राजकोट)
  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी (इंदौर) 

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > Vijay Hazare Trophy: रोहित-कोहली हुए प्लेइंग 11 से बाहर, आखिर क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच?

Archives

More News