Virat-Rohit Salary: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी में कटौती होने वाली है. 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की सालाना आम बैठक (एजीएम) होने वाली है, जिसमें विराट और रोहित के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हालातों को देखते हुए रोहित-विराट की सैलरी में बड़ा बदलाव हो सकता है.
ये दोनों ही सुपरस्टार खिलाड़ी पिछले एक साल में टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. इसकी वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड पर बड़ा असर पड़ सकता है. वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है.
रो-को की सैलरी में कितनी होगी कटौती?
साल 2024–25 कॉन्ट्रैक्ट साइकिल में (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक), विराट कोहली और रोहित शर्मा को A+ कैटेगरी में रखा गया था. इस कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अब दोनों खिलाड़ियों (रो-को) की ग्रेडिंग पर दोबारा विचार कर सकता है. अगर दोनों खिलाड़ियों को A+ ग्रेड से बाहर किया जाता है, उनकी सैलरी में लगभग 2 करोड़ रुपये की कटौती हो सकती है.
गिल की A+ ग्रेड में होगी एंट्री?
बीसीसीआई की एजीएम बैठक में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बड़ा फायदा हो सकता है. वह इस समय टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि टी20 में उप-कप्तान हैं. ऐसे में बीसीसीआई शुभमन गिल को A+ ग्रेड में शामिल कर सकता है. फिलहाल गिल A कैटेगरी में शामिल हैं. पिछले एक साल में उन्हें टीम की कमान मिली, और उन्होंने लगातार सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में उन्हें A+ ग्रेड में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है, जबकि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इसी कैटेगरी में रहेंगे.
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्टैक्ट सैलरी
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों को सैलरी दी जाती है. A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये, A ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, B वालों को 3 करोड़ और C वालों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन होता है, तो उन्हें 2 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
कौन किस ग्रेड में शामिल?
A+ ग्रेड- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
A ग्रेड- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
B ग्रेड- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
C ग्रेड- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा