19
Virat-Rohit Salary: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की सैलरी में कटौती होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेंस के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट को दोबारा से अपडेट करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI इस बार A+ ग्रेड को खत्म कर सकता है. साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा का डिमोशन भी लगभग तय है. पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को सबसे ऊपर वाली कैटेगरी में रखा गया था. हालांकि अब रोहित और विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है. ऐसे में उनकी सैलरी में कटौती की जाएगी. दरअसल, जो खिलाड़ी भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलता है, उसे ही टॉप कैटेगरी में रखा जाता है. मौजूदा नीति के अनुसार, A+ कैटेगरी के मेंस क्रिकेटर को हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि A कैटेगरी में 5 करोड़, B कैटेगरी में 3 करोड़ और C कैटेगरी वालों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को सबसे टॉप कैटेगरी से बाहर किया जाएगा. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में से A+ कैटेगरी को भी खत्म किया जाएगा. अब इस लिस्ट में खिलाड़ियों को A, B और C कैटेगरी में रखा जाएगा.
बुमराह को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी!
BCCI के पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे टॉप A+ कैटेगरी में रखा गया था. न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है. ऐसे काफी कम खिलाड़ी हैं, जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं, जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्हें सबसे ऊपर वाली कैटेगरी में रखा जाएगा. उनकी सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी. उन्हें टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ ‘A’ कैटेगरी में रखा जाएगा।
रोहित-विराट को कितनी मिलेगी सैलरी?
BCCI के अधिकारी ने बताया कि अभी साफ नहीं है कि कोहली और रोहित को ‘B’ कैटेगरी में रखे जाने पर कितनी सैलरी दी जाएगी. हालांकि जिन खिलाड़ियों को A कैटेगरी में रखा जाएगा, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
इन खिलाड़ियों की बढ़ेगी सैलरी
BCCI के पिछले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को B कैटेगरी में रखा गया था. वहीं, वाशिंगटन सुंदर का नाम C कैटेगरी में शामिल था. बुमराह के अलावा अक्षर, कुलदीप और सुंदर भी सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्रमोशन भी किया जा सकता है.