Team India Squad World Cup 2027: भारतीय टीम अगले साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ है. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जो कमी रह गई थी, उसे शुभमन गिल की कप्तानी में ठीक करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में अभी से टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिससे अगले साल वर्ल्ड कप से पहले मजबूत टीम तैयार की जा सके. भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे वर्ल्ड क 2027 खेलने चाहते हैं. खासकर रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड जीतने का ख्वाब लेकर खेल रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे.
हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके चलते टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर आने वाले वनडे मैचों में रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो शायद टीम मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर करने पर विचार कर सकता है. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.
विराट कोहली की जगह लगभग पक्की
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ महीनों में कोहली ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने पिछले 7 वनडे पारियों में 123 की औसत से 616 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट भी 109 से ज्यादा का रहा है. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 54 शतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, फिटनेस के मामले में विराट कोहली आजकल के युवा खिलाड़ियों से भी कहीं आगे हैं. इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट को लेकर पूरी तरह कमिटेड भी हैं. ऐसे में कोहली का वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय है, क्योंकि उनके खेलने से टीम को ज्यादा अनुभव भी मिलेगा.
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म
रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 3 दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. हालांकि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा 3 मैचों में सिर्फ 61 रन ही बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 76.25 का रहा. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई थी. हालांकि उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा जूझते हुए दिखाई दिए.
गौतम गंभीर क्या लेंगे फैसला?
वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच रहने वाले हैं. ऐसे में टीम का चयन काफी हद तक गौतम गंभीर पर निर्भर रहेगा. गंभीर ने साफ संकेत दिए हैं कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली फिट रहते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वे दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेलते दिखाई देंगे. रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म खराब रहा, लेकिन उनकी फिटनेस पर ज्यादा सवाल नहीं हैं. रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर लंबे समय से काम कर रहे हैं, जिससे वे वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट रह सकें.