Live
Search
Home > क्रिकेट > पतंग नहीं, बल्कि गेंदबाजों की नींद उड़ाएंगे विराट कोहली, मकर संक्रांति से ‘किंग’ का है खास कनेक्शन

पतंग नहीं, बल्कि गेंदबाजों की नींद उड़ाएंगे विराट कोहली, मकर संक्रांति से ‘किंग’ का है खास कनेक्शन

Virat Kohli Connection To Makar Sankranti: जब भी भारतीय टीम मकर संक्रांति के दिन कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलती है, तो उस दिन विराट कोहली शतक लगाते हैं. विराट कोहली का मकर संक्रांति से खास कनेक्शन है, जानें कैसे...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 14, 2026 11:19:31 IST

Virat Kohli Connection To Makar Sankranti: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में 14 जनवरी को खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 93 रनों की पारी खेली थी. फैंस को उम्मीद है कि दूसरे वनडे मैच में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आएगी. हालांकि ऐसा इसलिए नहीं, कि विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, बल्कि आज का दिन उनके लिए स्पेशल है. आज यानी 14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति मनाई जा रही है. विराट कोहली के लिए मकर संक्रांति का दिन बेहद खास है, क्योंकि जब भी कोहली इस त्योहार के दिन भारत के बल्लेबाजी करते हैं, तो उनके बल्ले से शतक आता है. विराट कोहली और मकर संक्रांति के बीच 2017 से खास कनेक्शन शुरू हुआ, जो अभी तक चला रहा है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाएंगे.

कोहली और मकर संक्रांति का कनेक्शन

विराट कोहली और मकर संक्रांति के बीच शतक का खास कनेक्शन है. इस त्योहार के दिन खेले गए इंटरनेशनल मुकाबलों में विराट कोहली ने अक्सर शतक लगाया है. इसका मतलब है कि आज कोहली की 85वीं सेंचुरी आने वाली है.

14 जनवरी , 2017 (मकर संक्रांति): साल 2017 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई गई थी. उस दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 122 रनों की पारी खेली थी.
14 जनवरी, 2018 (मकर संक्रांति): साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट मैच में 153 रन.
15 जनवरी, 2019 (मकर संक्रांति): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 104 रन.
15 जनवरी, 2023 (मकर संक्रांति): श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में वनडे मैच में नाबाद 166 रन.
14 जनवरी, 2026 (मकर संक्रांति): इस दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोहली के बल्ले से शतक आने की संभावना है. हालांकि इस साल मकर संक्रांति 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मनाई जा रही है.

कोहली लगाएंगे 85वां शतक!

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह शतक बनाने से सिर्फ 7 रन से चूक गए थे. रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम बुधवार (14 जनवरी) को दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. साथ ही इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से शतक भी आ सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 85वां शतक होगा. अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 84 शतक लगाए हैं.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण