भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली हर मैच के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. रविवार 11 नवरी को जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में पहले वनडे में गेंदबाजी का फैसला किया और कोहली मैदान पर उतरे, उसी पल उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली. दरअसल, उन्होंने सौरव गांगुली को सबसे अधिक वनडे मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह मुकाबला कोहली का भारत के लिए 309वां वनडे मैच था. हालांकि, उनके लिए धोनी को पीछे करना मुश्किल होगा जिनके नाम 347 मैच हैं. धोनी को पीछे करने के लिए विराट को और 48 मैच खेलने होंगे जो थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
इसके साथ ही वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. इस मैच से पहले कोहली छठे पायदान पर थे, लेकिन एक और मुकाबला खेलते ही उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया. गांगुली ने अपने करियर में कुल 311 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिनमें से 3 एशिया XI के लिए खेले थे. जो 2005 में ही खेले गए थे. जिसे अब इंटरनेशनल दर्जे में भी नहीं रख गया है. ऐसे में गांगुली ने 308 मैच ही खेले.
सचिन के नाम है सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट को नई पहचान देने वाले सौरव गांगुली ने अपने करियर में कुल 311 वनडे मैच खेले थे और 11,363 रन बनाए थे. उनका औसत 41 से ज्यादा का रहा था. जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का इस लिस्ट में उनसे आगे निकलना उनके लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर टिके रहने का प्रमाण है. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 463 मुकाबले खेले.
किसने कितने मैच खेलें?
इस सूची में उनके बाद एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों का नाम आता है, और अब विराट कोहली भी मजबूती से इस ऐतिहासिक समूह का हिस्सा बन चुके हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (463), एमएस धोनी (347) राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), विराट कोहली (309*) और सौरव गांगुली ने 308 (एशिया XI को हटाकर) मैच खेलें.