Live
Search
Home > खेल > विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट, 27 करोड़ से ज्यादा थे फॉलोअर्स

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट, 27 करोड़ से ज्यादा थे फॉलोअर्स

Virat Kohli: 27 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स वाले अकाउंट का अचानक बंद होना, फैन्स के लिए परेशानी की बात हो सकती है. आखिर ऐसा क्यों हुआ..

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 30, 2026 07:32:48 IST

Mobile Ads 1x1

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के महारथी विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया है. जिसकी वजह से उनके फॉलोअर्स काफी हैरान है. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है

विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट निष्क्रिय

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार देर रात से अचानक गायब हो गया है. जब उनका नाम इंस्टाग्राम पर सर्च किया जा रहा है तो उनका प्रोफाइल नहीं दिख रहा है और न ही कोई पोस्ट नजर आ रहा है.

कितनी है फॉलोअर्स की संख्या

विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनके फॉलोवर्स कि संख्या करीब 274 मिलियन यानी 27.4 करोड़ था. इतने बड़े क्रिकेटर के अकाउंट का अचानक गायब होना बहुत सवाल खड़े करता है. उनके फैंस X और इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं.

क्या इसका कारण डिजिटल डिटॉक्स है?

विराट कोहली या उनकी टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिला है कि प्रोफाइल के बंद होने का मामला जानबूझकर किया गया है, या अस्थायी है या किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है.

MORE NEWS