Virat Kohli Insta Account: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त हलचल तेज हो गई. उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक नजर आनी बंद हो गई है. खेल प्रेमी और कोहली के करोड़ों फैंस जैसे ही उनका अकाउंट सर्च करने लगे, प्रोफाइल नहीं मिली और तरह-तरह की बातें सामने आ रहीं है.
इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों बंद हुआ
यह बात गुरुवार रात की है, जब फैंस ने विराट कोहली का इंस्टाग्राम प्राफाइल खोलने की कोशिश की, तो वहां ‘पेज नॉट अवेलेबल’ का एरर मैसेज दिखने लगा. और थोड़े ही देर में यह खबर बहुत तेजी से फैल गई. सभी अपनी अलग-अलग कहानियां बनाने लगें. कोई कहता है कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है तो कोई कहता है कि अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि, अभी कहीं से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी
क्रिकेट मैदान पर तो उनका जलवा है ही, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा उतना ही है. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. उनकी हर एक्टिविटी करोड़ों रुपये बटोरती है. जून 2025 कि एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके एक पोस्ट की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. यानी अमेरिकी डॉलर में लगभग $1,384,000 है.
कितने फॉलोवर्स है?
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों में से एक हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉवोवर्स की संख्या 27.4 करोड़ था. ऐसे में उनका सोशल मीडिया से गायब होना फैंस को काफी हैरान कर रहा है.
क्या सोशल मीडिया से बनाई दूरी
इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट होने के मामले में विराट कोहली या उनकी टीम या इंस्टाग्राम की तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिला है. इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है इस बात को जानने के लिए सभी परेशान हैं. क्या ऐसा जानबुझ कर किया गया है, या कोई तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है.
सोशल मीडिया छोड़ने वाले सेलेब्स
कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनी रखी है.
अमीर खान
आमिर खान ने 2021 में सोशल मीडिया छोड़ दिया था.
फातिमा सना शेख
तलाश और दंगल की अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से कई बार ब्रेक लिया है.
सोनाक्षी सिन्हा
ट्रोलिंग का सामना करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था.
साकिब सलीम
अभिनेता साकिब सलीम ने भी ट्विटर छोड़ दिया.