India News (इंडिया न्यूज),Virender Sehwag Birthday: आज दुनिया के सबसे बेबाक खिलाड़ियों की जब बातें होती है तो प्रशंको के मन में सबसे पहला नाम विरेंद्र सहवाग का आता है। भारत का यह पूर्व ओपनर आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को 45 साल का हो गया है। दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे सहवाग ने यूं तो कई रिकॉर्ड और यादगार पारी खेलीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर तिहरा शतक हमेशा फैंस के दिलों में खास जगह बनाए रहेगा। हां ये है कि अब भले ही सहवाग क्रिकेट की पिच पर नजर नहीं आते हैं, लेकिन वह ना तो फैंस के दिलों से दूर हैं और ना ही क्रिकेट से। सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक, वह अकसर चर्चा में हिस्सा रहते है।
वैसे तो इतनी यादगार पारियां है जिसे याद करने बैठ जाएं तो दिन बीत जाएगा। लेकिन उनमें सबसे यादगार पारी है साल था 2004, भारतीय टीम सद्भावना सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी। सीरीज का पहला ही टेस्ट मैच मुल्तान की सरजमीं पर 28 मार्च से शुरू हुआ। तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सहवाग और आकाश चोपड़ा ओपनिंग को उतरे। सहवाग ने हर गेंदबाज को निशाना बनाया और खूब रन बटोरे। भारत का पहला विकेट 160 के स्कोर पर गिरा, लेकिन आकाश का योगदान इसमें केवल 42 रन का था। कप्तान द्रविड़ 6 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 173 रन हो गया।
वहीं सहवाग के आतिशी अंदाज को ऐसे ही देखा जा सकता है कि उन्होंने खेल के दूसरे दिन लंच से पहले ही अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया था। वीरू ने 309 रनों की पारी खेली। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान की सरजमीं पर तिहरा शतक जड़ने वाले भी पहले भारतीय थे। वहीं, पाकिस्तान में सबसे बड़ा स्कोर भी इसी भारतीय के नाम दर्ज हुआ।
इसके साथ ही बता दें कि, विरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 49.34 के औसत से खेलते हुए 23 शतक और 32 अर्धशतक जमाए। टेस्ट में उनके नाम 8586 रन और 40 विकेट दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8273 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 96 विकेट भी लिए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने दो अर्धशतकों के दम पर 394 रन बनाए। फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम कुल 14683 रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…