संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
डा. श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली :
आठ तारीख से शुरू हो रहे आनलाइन फिडे चेस ओलंपियाड में भारत की ताकतवर टीमें शीर्षता के लिए उतरेंगी। पुरूष वर्ग में विश्वनाथन आनंद और महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। दूसरे सत्र में भारत को शीर्ष श्रेणी के पूल बी में रखा गया है। शतरंज ओलंपियाड के आयोजन पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि जो व्यवस्था वहां की गई हो उससे प्लेईंग एटमोंफैर मजबूत होगा। बेशक यह आनलाइन आयोेजन है लेकिन एक जगह पर एक हॉल में आकर खिलाडी भाग ले सके ऐसे बेहतरीन इंतजाम भी किए गए हैं । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने इस आनलाइन शतरंज ओलंपियाड के उच्च स्तरीय व्यवस्था चेन्नई के होटल में किए की गई है। उनको उम्मीद है कि भारतीय टीमें शीर्षता के लिए मजबूत इरादे से उतरेगी और कामयाब भी होगी। मुकाबलो की भारत के अलावा फ्रांस, बेलरूस और अलरबैजान भी पूल बी में ही हैं। इसमें शेनजेन चीन,मोल्दोवा, स्लोवेनिय, मिरत्र,स्वीडन और हंगरी की टीमें हैं। शीर्ष डिवीजन में चार पूलों में से दो टीमें प्ले आफ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। शेनजेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया और स्वीडन ने दूसरे डिवीजन पूल ए से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया है। कुल पंद्रह टीमो ने दूसरे डिवीजन से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले भारत, रूस, अमेरिका, चीन सहित पचीस टीमें हैं। इस बार भारतीय टीम एक ताकतवर टीम आंकी जा रही है। गत वर्ष अगस्त में हुए आनलाईन ओलंपियाड में भारतीय टीम रूस के साथ संयुक्त विजेता रही थी। इस आनलाइन ओलंपियाड के लिए आयोजकों ने एक पांच सितारा होटल में ठहरने और खेलने की उच्चकोटि की व्यवस्था की हैं। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्ण, निहाल सरीन, आर प्राणनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेवा, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता भारत की तरफ से इस आनलाईन ओलंपियाड में उतरेंगें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.