Ayush Badoni Replaces Washington Sundar In ODI Team: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह 3 मैचों की इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविवार (11 जनवरी) को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ही वाशिंग्टन सुंदर को चोट लगी, जिसके चलते वह पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए. अब BCCI ने सुंदर की जगह नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. 26 साल के युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी को रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत की वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया.
आयुष बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है. अभी तक उन्होंने भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. BCCI ने पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. आयुष बडोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए राजकोट में टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे. यह मुकाबला 14 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में आयुष बडोनी को भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. जानें कैसा है आयुष बडोनी का करियर…
आयुष बडोनी का डोमेस्टिक करियर
आयुष बडोनी ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. हालांकि उनका डोमेस्टिक करियर शानदार रहा है. आयुष बडोनी ने घरेलू क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आयुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेले हैं, जिनमें 57.96 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में आयुष बडोनी ने 27 मैचों की 22 पारियों में 36.47 की औसत से 693 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 18 विकेट भी लिए हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें, तो आयुष बडोनी ने इस फॉर्मेट में 79 पारियों में 1,788 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं. साथ ही टी20 क्रिकेट में 26 पारियों में 17 विकेट भी ले चुके हैं.
IPL में खेलते हैं आयुष बडोनी
आयुष बडोनी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. उनकी खास बात है कि वे 3 से लेकर 7 नंबर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी काफी अच्छी है. आयुष बडोनी ने IPL में कुल 56 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने कुल 963 रन बनाए हैं. इसके अलावा 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं. IPL में आयुष बडोनी LSG की ओर से गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खेल चुके हैं. साल 2022 में जब गौतम गंभीर LSG के मेंटर बने थे, तो लखनऊ ने आयुष बडोनी को ऑक्शन में खरीदा था. गंभीर ने पहले मैच से ही आयुष बडोनी को प्लेइंग-11 में शामिल किया था.
🚨 News 🚨
Washington Sundar ruled out of #INDvNZ ODI series; Ayush Badoni receives maiden call-up.
Details ▶️ https://t.co/ktIeMig1sr #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 12, 2026
दूसरे-तीसरे वनडे के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी.