India News (इंडिया न्यूज), Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के नवोदित बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खूब रन बरसा रहे हैें। तीसरे टेस्ट में जायसवाल मे शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए वसीम अकरम के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। जयसवाल लगातार दो टेस्ट दोहरे शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड को रिकॉर्ड 434 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अपनी मैराथन पारी से ढेर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए, जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 छक्के लगाकर अकरम की सनसनीखेज टेस्ट उपलब्धि की बराबरी की। केवल अकरम और जयसवाल ने एक ही टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाए हैं। जैसवाल के अकरम के साथ बराबरी पर आने के बाद, महान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी मनोरंजक पारी को याद किया।
जयसवाल के दोहरे शतक पर वसीम अकरम
अकरम ने ए स्पोर्ट्स को बताया, “मेरा रिकॉर्ड (एक पारी में सर्वाधिक छक्के) टूटा नहीं था, यशस्वी जयसवाल ने इसकी बराबरी कर ली है। लोग बहुत बात करते हैं कि यह जिम्बाब्वे था, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। मुझे याद है जब मैं बल्लेबाजी करने गया था, तो हम 170/6 के आसपास थे” तेज गेंदबाज महान अकरम 363 गेंदों में 257 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के जड़े थे।
Babar Azam: बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम
टॉप-20 में शामिल
ओपनर जयसवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रहे। भारतीय सलामी बल्लेबाज हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 14 पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए। जयसवाल ने विशाखापत्तनम टेस्ट में 209 रन बनाए। युवा खिलाड़ी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में 545 रन बनाए हैं।