संबंधित खबरें
कपिल देव को मारने उनके घर पिस्तौल लेकर गए थे Yuvraj Singh के पिता, खुलासे के बाद दंग रह गए लोग
हो गया IPL 2025 के तारीख का ऐलान, जानें कब से होगी सीजन की शुरुआत
'कुछ महीनों तक और कप्तान रहने दो…' BCCI मीटिंग की बातचीत लीक! सामने आई रोहित शर्मा से जुड़ी हैरान करने वाली खबर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, इन दो दिगज्जों को निकाल किया बाहर, इस नए खिलाड़ी का होगा डायरेक्ट डेब्यू
टी20 के लायक नहीं हैं गिल और पंत? गौतम गंभीर ने पूरी तरह से किया इग्नोर! इस धुंआधार ओपनर सहित 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
चयनकर्ताओं ने फिर चौंकाया! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई खतनाक गेंदबाज की वापसी, धाकड़ ऑल राउंडर को मिली उप-कप्तानी
India News (इंडिया न्यूज़),Anju Bobby George: पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर एथलीटों से मिलते रहते हैं। हार पर शोक और जीत पर बधाई। अब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार को ही ले लीजिए। उस वक्त पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे और फिर कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को सांत्वना देते नजर आए थे। सभी ने इस पल की तारीफ की। अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की पहली पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने देश में खेल को बढ़ावा देने और बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने ‘गलत युग’ में प्रतिस्पर्धा की।
क्रिसमस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए लंबी कूद की महान खिलाड़ी अंजू ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में, मैंने लगभग 25 वर्षों तक प्रतिस्पर्धा की और मैं बहुत सारे बदलाव देख रही हूं। 20 साल पहले जब मैंने भारत के लिए पहला वैश्विक पदक जीता था, तब भी मेरा विभाग मुझे प्रमोट करने के लिए तैयार नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन नीरज (चोपड़ा) के पदक जीतने के बाद, मैंने बदलाव देखे हैं।।। जिस तरह से हम जश्न मना रहे हैं। मुझे उनसे ईर्ष्या होती है क्योंकि मैं गलत युग में था।
"I was in the wrong era" – Anju Bobby George
She also expresses the way Indian Sports has dramatically changed under PM Modi through schemes like #KheloIndia
She is all Cheers to PM Modi. So is Bharat. pic.twitter.com/WWSEzJ3lxl
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) December 25, 2023
अंजू का इतना कहना था कि पीएम मोदी हंसने लगे। वह जानता था कि एक शीर्ष एथलीट के लिए यह कहना कितना महत्वपूर्ण है। यह पहली बार नहीं है जब किसी एथलीट ने खेल के प्रति अपना जुनून और उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की इस तरह से तारीफ की हो। 2003 में पेरिस में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की और बताया कि कैसे देश अब एथलीटों की उपलब्धियों का भी जश्न मनाता है।
उन्होंने कहा- महिला सशक्तिकरण अब सिर्फ एक शब्द नहीं रह गया है। हर भारतीय लड़की सपने देखने के लिए तैयार रहती है और उन्हें पता है कि उनके सपने सच होंगे। प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के साथ बातचीत की और अंजू इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थीं। अंजू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम निकट भविष्य में (खेल जगत में) शीर्ष पर होंगे।’
अपनी अन्य उपलब्धियों में, अंजू ने 2003 के अफ्रीकी-एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2004 के एथेंस ओलंपिक खेलों में 6.83 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया और पांचवें स्थान पर रहीं। उन्हें 2002 में अर्जुन पुरस्कार, 2003 में खेल रत्न और 2004 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.