संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
आज एशिया कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस टूर्नामेंट का एक ऐसा मुकाबला था जो आज भी सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था हालांकि पाकिस्तान ने मुकाबले को 1 विकेट से जीत कर अपना बना लिया था। यह मैच जिस वजह से सुर्खियों मे रहा वो है। दोनों देशों के फैंस के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद हुई लडाई । इतना ही नहीं मैदान मे जब दोनों देशों के खिलाड़ी भी भीड़ते दिखे थे । इस मुद्दे पर लोगों ने अपने – अपने राय दिए हैं । ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अफगानिस्तानी टिप्पणी की है।
शारजाह में बुधवार को खेले गए एशिया कप के मैच में पाकिस्तान के आसिफ अली गुस्से में नजर आए थे। उन्होंने अफगानिस्तान के पेसर फरीद अहमद के सामने अपना बल्ला उठा लिया था। ऐसा लगा कि अगर बीच-बचाव ना किया जाता तो शायद दोनों में मैदान पर ही लड़ाई हो जाती। आसिफ का विकेट लेने के बाद फरीद उनके करीब आकर जश्न मनाने लगे थे, तब ही यह घटना हुई। इसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मैं अफगानिस्तान से निराश हूं। सिर्फ इसलिए कि उनका व्यवहार आजकल बहुत खराब है। हम उन्हें दुनिया के सामने लेकर लाए, वे पाकिस्तान में प्रैक्टिस करते थे और अब उनकी भाषा देखिए। वे कितने साल के हैं? उन्होंने इतना क्रिकेट नहीं खेला है, क्या उनका दिमाग खराब हो गया है?’
मियांदाद ने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आकर क्रिकेट सीखा। मैं इसका गवाह हूं क्योंकि मैंने कई खिलाड़ियों को कोचिंग दी। अब मैं यह देखकर हैरान था कि उन्होंने कैसा व्यवहार किया। आपका क्रिकेट कुछ भी नहीं है। अगर टीम खेलना नहीं चाहती, तो इससे इनकार किया जा सकता है। जुमां-जुमां 8 दिन के तो बच्चे हैं। आईसीसी को भी आचार संहिता के उल्लंघन को देखना चाहिए।’ दोनों खिलाड़ियों पर सजा के तौर पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
ये भी पढ़े – PAK VS SL: एशिया कप 2022 के फाइनल में जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.