संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Shoaib Akhtar : टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ जो चौकाने वाला था। टीवी पर एक लाइव शो के दौरान एक ऐसा वाक्य घटा कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज को अपमानित होना पड़ा और जिस कारण वे शो छोड़कर भी चले गए।
दरसअल हुआ ये था कि टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों के साथ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी एक शो में शामिल थे। इस शो के दौरान शो के होस्ट और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के बीच चर्चा के दौरान कुछ ऐसी बात हो गई की शो के होस्ट यानि नौमान नियाज ने उन्हें शो से चले जाने तक के लिए कह दिया। इस शो में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स भी बैठे थे और पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी शामिल थे।
शो के दौरान हुआ यह कि अख्तर ने जिस अंदाज में बात कही वो नियाज को पसंद नहीं आई और उन्होंने अख्तर को यह कह दिया कि मैं यह कहना तो नहीं चाहता लेकिन आपको अगर ओवरस्मार्ट बनना है तो आप इस शो से जा सकते हैं। मैं आपसे ये बात आॅन एयर कह रहा हूं। जिसके बाद वे ब्रेक पर चले गए। ब्रेक के बाद अख्तर ने बात खत्म करने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने शो से जाने का फैसला किया। और अपना निकालते हुए शो से चले गए।
Multiple clips are circulating on social media so I thought I shud clarify. pic.twitter.com/ob8cnbvf90
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 26, 2021
शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि नोमान ने उन्हें अपामानित किया है। और मैंने बहुत बार बात को खत्म करने कि कोशिश भी कि इसके लिए मैंने सबसे माफी भी मांगी। मैंने फिर नोमान से कहा कि ये जो तुमने मेरे साथ किया है वो वायरल हो जाएगा उसका तो कोई हल नहीं है।
मैंने कहा खत्म करो, ताकि बाहर बुरा संदेश न जाए। मैंने उनसे कहा कि आप मुझसे सॉरी बोलो, उन्होनें ऐसा नहीं किया। लेकिन उनका ऐसा न करना ठीक नहीं था। वहां विदेश के लोग भी बैठे थे। और उन्हे एक गलत संदेश जाता। साथ ही मैंने अपामानित महसूस किया इसलिए मैंने वहां से जाना ही सही समझा।
Also Read : T20 World Cup अपनी कही बात को लेकर बुरा फंसा ये पाकिस्तानी दिग्गज, क्रिकेट जगत में हुई आलोचना तो मांगी माफी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.