Live
Search
Home > खेल > INDIA vs PAKISTAN मैच की Playing XI आई सामने, 11 ‘सुल्तान’ करेंगे PAK का काम तमाम!

INDIA vs PAKISTAN मैच की Playing XI आई सामने, 11 ‘सुल्तान’ करेंगे PAK का काम तमाम!

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपरहिट मुकाबला का इंतज़ार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को है. इस महामुकाबले में कैसी रहेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? क्या अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा?

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-09-13 18:04:50

IND vs PAK TEAM INDIA PLAYING XI: एशिया कप (ASIA CUP 2025) का कारवां अब ऐसे मोड़ पर आ पहुंचा है जहां इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर दुनिया के दो सबसे बड़े विरोधी आमने-सामने होंगे. एक तरफ होगी इंडिया की सेना तो दूसरी तरफ होगी पाकिस्तान की टीम. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले (IND vs PAK) का बड़ी शिद्दत से इंतज़ार कर रहे हैं. जब भी भारत-पाक की टीमें आपस में टकराती हैं तो इन दोनों टीमों के फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं. ऐसे में अब इस सुपरहिट मुकाबले के लिए कैसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चलिए इस पर एक नज़र डाल लेते हैं.

क्या बदलेगी ओपनिंग जोड़ी?

एशिया कप (ASIA CUP 2025) में भारत का पहला मुकाबला UAE से था. उस मैच में शुभमन गिल (Abhishek Sharma) और अभिषेक शर्मा (Shubman Gill) की जोड़ी पारी की शुरुआत करने आई थी और दोनों ने तेज़-तर्रार शुरुआत भी दिलाई थी. इन दोनों की दमदार पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया ने सिर्फ 4.2 ओवर में ही उस मुकाबले को जीत लिया था. ऐसे में भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव करेगी इसके संभावना कम ही नज़र आती है.

नंबर-3 पर कौन आएगा?

इस सुपरहिट मुकाबले के लिए नंबर-3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आ सकते हैं. क्योंकि UAE के खिलाफ मैच में कप्तान साहब नंबर-3 पर आए थे और उन्होंने आते ही पहले गेंद पर ही छक्क लगा दिया था.

किसके नाम होगा नंबर-4?

नंबर-4 पर आपको तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि तिलक ने नंबर-3 पर भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए वो आपको नंबर-4 पर दिख सकते हैं.

इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dube) पर भारतीय पारी को दमदार अंदाज़ में फीनिश करने की ज़िम्मेदारी रहेगी.

फिर खेलेंगें 3-3 स्पिनर!

UAE (IND vs UAE) के खिलाफ भारतीय टीम 3-3 स्पेशिलस्ट स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. ऐसे में क्या टीम इंडिया इसी रणनीति को पाकिस्तान (IND vsPAK) के खिलाफ अपनाएगी. तो इसका जवाब है हां, क्योंकि दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के साथ उतर सकती है.

बुमराह करेंगे पाकिस्तान को गुमराह!

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एकलौते स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ हो सकते हैं जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों का अपनी गेंदबाज़ी से टेस्ट लेंगे। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से अर्शदीप सिंह (ArshDeep Singh) को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?