क्रिकेट में जीत की चाह और दबाव कई बार खिलाड़ियों के संयम की परीक्षा ले लेता है. साल 2013 में वेस्टइंडीज में खेली गई भारत-वेस्टइंडीज-श्रीलंका ट्राई वनडे सीरीज़ के एक मुकाबले में ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला था, जिसने उस समय फैंस का ध्यान खींचा. उस समय भारतीय टीम के दो दिग्गज रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना आपस में भिड़ गए थे तब विराट कोहली ने आकर मामला शांत किया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में, जब मेज़बान टीम बल्लेबाजी कर रही थी. तब उसी दौरान फील्डिंग में बड़ी गलती देखने को मिली. दरअसल 32वें ओवर में स्पिनर रवींद जडेजा बॉलिंग करने के लिए आए नरेन ने उनकी एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाया जो सीधे सुरेश रैना के पास गई. लेकिन वह गेंद को कैच नहीं कर सके. इस चूक से जडेजा काफी गुस्साते हुए दिखाई दिए. कैमरे में यह साफ दिखा कि जडेजा गुस्से में थे और रैना पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे.
विराट कोहली ने कराया मामला शांत
मामला बढ़ता देख भारतीय कप्तान विराट कोहली तुरंत आगे आए. कोहली ने जडेजा से बातचीत की और इशारों में समझाया कि मैच अभी हाथ से नहीं गया है और टीम को एकजुट रहना ज़रूरी है. कप्तान के आने बाद मैदान का माहौल सामान्य हो गया और खेल दोबारा नए तरीके से शुरू हुआ. विराट कोहली का समय पर हस्तक्षेप यह भी बताता है कि एक कप्तान का रोल सिर्फ रणनीति बनाना नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को संभालना भी होता है.
भारत ने जीत लिया था मैच
मैच के हालात पर नज़र डालें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत ने निर्धारित ओवरों में 311 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली का शतक सबसे बड़ी पारी रही. कोहली ने महज 83 गेंदों में 102 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए 69 रनों का अहम योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज़ 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. नतीजतन, वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 102 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.