संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News, (इंडिया न्यूज) Ind Vs Ban Test Match Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदमबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले लगभग एक हफ्ते से इस मैच की तैयारियों में लगी हुई है। बांग्लादेश और भारत के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है, एक तरफ जहाँ बांग्लादेश पाकिस्तान को उसी के घर में सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रही है, जिससे उसके हौसले काफी बुलंद है जबकि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगा।
चेन्नई के स्टेडियम में कुल 9 पिचें हैं, इनमें से तीन पिच मुंबई से लाई गई लाल मिट्टी से बनी हैं। जबकि बाकी पिचें काली मिटटी से बनी हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर कराये जाने की सम्भावना है। वैसे तो चेन्नई में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। यहां हमेशा स्पिनर्स को ज्यादा टर्न मिलता है। हालांकि, लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है, क्योंकि नई गेंद से यहां स्विंग मिलती है और साथ ही उछाल भी काफी अच्छा रहता है।
अगर आपको भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट का टिकट किसी कारणवश नहीं खरीद पाए है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इस मैच का टीवी या मोबाइल पर लुत्फ उठा सकते हैं। टीवी पर यह टेस्ट मैच वायाकॉम 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जायेगा। जबकि आप इस मैच को स्पोर्टस 18 के चैनल 1 और चैनल 2 पर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस मैच को ऑनलाइन जियो सिनेमा पर देख सकते है।
फैंस के लिए हालांकि एक बुरी खबर भी है। भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में बारिश की उम्मीद है, जिसकी वजह से मैच पूरा होने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन, बारिश की सम्भावना दिन प्रति दिन कम होती जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.