Live
Search
Home > क्रिकेट > एक कॉमेंट और आ गई जेल की नौबत, जब हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह को बुलाया थाने; क्या था पूरा मामला?

एक कॉमेंट और आ गई जेल की नौबत, जब हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह को बुलाया थाने; क्या था पूरा मामला?

साल 2021 में एक बार युवराज सिंह के जेल जाने की नौबत आ गई थी लेकिन उन्हें बाद में जमानत भी मिल गई थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-10 15:17:46

Mobile Ads 1x1
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj singh) साल 2021 में उस समय विवादों में घिर गए, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पुराने वीडियो को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह वीडियो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ा हुआ था, जिसमें युवराज सिंह ने बातचीत के दौरान एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था जो एकसमाज में रह रहे एक वर्ग के लिए ठीक नहीं थी.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान युवराज सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल को लेकर मज़ाकिया लहजे में एक कॉमेंट किया. हालांकि यह वीडियो उस समय ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन बाद में इसके दोबारा वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया था. भले चहल को युवराज के इस कॉमेंट से कोई शिकायत नहीं थी लेकिन लोगों को काफी बुरा लगा था.

युवराज ने क्या कॉमेंट किया था

वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्द को समाज के एक वर्ग के लिए अपमानजनक बताया गया. इसके बाद हरियाणा के हिसार जिले में युवराज सिंह के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि युवराज ने सोशल मीडिया पक पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है, जो क़ानूनन अपराध है. जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह ने चहल को ‘भंगी’ कहकर बुलाया था.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

मामले की जांच के बाद अक्टूबर 2021 में हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. युवराज की गिरफ्तारी की ख़बर सामने आते ही खेल जगत और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. हालांकि, कुछ घंटों में ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी. इसके लिए बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी. हालांकि, यह मामला व्यक्तिगत बन चुका था.

MORE NEWS