Live
Search
Home > क्रिकेट > कौन हैं एरॉन जॉर्ज, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोक काटा बवाल; क्या आईपीएल भी खेलेंगे?

कौन हैं एरॉन जॉर्ज, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोक काटा बवाल; क्या आईपीएल भी खेलेंगे?

भारतीय अंडर 19 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग हैदराबाद से ली है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-07 16:33:29

Who is Aaron George: भारतीय अंडर 19 टीम के बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 106 गेंदों में कुल 118 रन की पारी खेली जिसमें कुल 14 चौके शामिल थे. जॉर्ज ने 29वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. एरॉन जॉर्ज एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर हैं और अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन लगातार करते रहे तो जल्द ही वह भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं. आइए जानते हैं एरॉन के बारे में थोड़ी और जानकारी.

एरॉन जॉर्ज का जन्म 1 अक्टूबर 2006 को कोट्टायम, केरल में हुआ था. लेकिन परिवार बाद में तेलंगाना में बस गया जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट प्रशिक्षण ली. हैदराबाद  में ही उन्होंने अपनी पूरी ट्रेनिंग पूरी की.  उनके पिता, ईसो वर्खीज ने उनके क्रिकेटिंग कौशल को छोटी उम्र से पहचान कर उसे निखारने में अहम भूमिका निभाई थी. परिवार ने हमेशा उनकी खेल प्रतिभा का समर्थन किया और टीम में जगह दिलवाकर मानें. 

हैदराबाद से ली है ट्रेनिंग

दाहिने हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन जॉर्ज को उनकी तकनीक, मानसिक संतुलन और प्रेशर में शादनार प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए सराहा जाता है. उन्होंने हैदराबाद के जूनियर क्रिकेट सिस्टम से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई और हैदराबाद अंडर-19 टीम के कप्तान बने. इसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में जगह मिली. 

क्या खेलेंगे आईपीएल

एरॉन का सबसे बड़ा प्रदर्शन तब आया जब उन्होंने अंडर 10 विश्व कप 2025 के पहले मैच में पचासा जड़ा था इसके बाद फिक्चर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी खेली थी. हाल के आईपीएल ऑक्शन  सेशन तक, एरॉन जॉर्ज को किसी आईपीएल टीम ने शामिल नहीं किया है. वह अभी तक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. हालांकि, ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो वह जल्द आईपीएल में किसी टीम में जगह बना सकते हैं. 

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > कौन हैं एरॉन जॉर्ज, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोक काटा बवाल; क्या आईपीएल भी खेलेंगे?

Archives

More News