Who Is Aman Rao: अमेरिका में जन्मे क्रिकेटर अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर तबाही मचा दी है. 21 वर्षीय बल्लेबाज अमन राव ने मंगलवार को हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ शानदार पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर अमन ने छक्का लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इस पारी के दौरान अमन ने 12 चौके और 13 छक्के लगाए. अमन राव के दोहरे शतक के दम पर हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.
हैरानी की बात यह है कि अमन ने किसी कमजोर टीम के सामने दोहरा शतक नहीं लगाया. उनका शतक उस टीम के सामने आया, जिसमें मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं. इस पेस अटैक के सामने डबल सेंचुरी लगाना आसन काम नहीं है, लेकिन अमन राव ने यह कारनामा कर दिखाया है.
तीसरे ही मैच में लगाया शतक
मंगलवार (6 जनवरी) को अमन राव अपने लिस्ट-ए करियर का तीसरा मैच खेलने के लिए उतरे. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. अमन ने अपने तीसरे ही मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया. उन्होंने 31 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. पहले मैच में अमन ने 39 और दूसरे में 13 रन बनाए थे. फिर तीसरे मैच में दोहरा शतक आया. अमन ने पहले 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद अगली 46 गेंदों पर ही उन्होंने 200 के आंकड़े को छू लिया.
अमेरिका में हुआ था जन्म
अमन राव का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में हुआ था. इसके बाद वह भारत में शिफ्ट हो गए. वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की ओर से खेलते हैं, जबकि इस साल IPL में भी खेलते नजर आएंगे. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अमन को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपनी स्क्वाड में शामिल किया था.
विजय हजारे ट्रॉफी में लगे 9 दोहरे शतक
अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का दूसरा दोहरा शतक लगाया. इससे पहले ओडिशा के स्वास्तिक सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी. अमन से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 8 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया था. इनमें स्वास्तिक सामल, करणवीर कौशल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, समर्थ व्यास और नारायण जगदीशन के नाम शामिल हैं.