Live
Search
Home > खेल > सचिन और गांगुली खा गए जिस क्रिकेटर का करियर! अब बनेगा BCCI का बॉस

सचिन और गांगुली खा गए जिस क्रिकेटर का करियर! अब बनेगा BCCI का बॉस

BCCI president election: पूर्व घरेलू दिग्गज और कभी MS Dhoni के साथी रहे Mithun Manha बीसीसीआई का नेतृत्व करने वाले पहले अनकैप्ड क्रिकेटर बनने वाले हैं।

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-09-21 14:35:21

Who is Mithun Manhas: मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) को कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज़ मिथुन मन्हास का घरेलू करियर 1997 से 2017 तक बेहद सफल रहा। लेकिन उन्होंने कभी भारत के लिए नहीं खेला। BCCI अध्यक्ष बनते ही मिथुन मन्हास इतिहास रच देंगे। बता दें कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नेतृत्व करने वाले पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे।

आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 

बता दें कि BCCI के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 28 सितंबर को वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान होंगे. हालांकि रविवार (21 सितंबर) नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. मन्हास के रविवार को मुंबई में नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है.

अध्यक्ष बनने की रेस में Raghuram Bhat भी शामिल

रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष रघुराम भट भी अगले बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। हालांकि उनके कोषाध्यक्ष पद पर आसीन होने की सबसे अधिक संभावना है।

पिछले कुछ सालों में केंद्र में भाजपा (BJP) सरकार के तहत BCCI ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)और रोजर बिन्नी (Roger Binny) जैसे पूर्व क्रिकेटरों को अपना अध्यक्ष चुना है। लेकिन जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के क्रिकेट संचालन निदेशक से BCCI अध्यक्ष के रूप में मन्हास का प्रमोशन काफ़ी अहम होगा।

दिल्ली में खेला ज़्यादातर घरेलू क्रिकेट

जम्मू में जन्मे मन्हास ने अपना ज़्यादातर घरेलू क्रिकेट दिल्ली में खेला। उन्हें उन बेहतरीन घरेलू बल्लेबाज़ों में से एक माना जाता है जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला, क्योंकि उनके खेलने के दिनों में टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी थे।

Mithun Manhas का खेल और कोचिंग करियर

दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ के रूप में मन्हास ने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 45 की औसत से 9714 रन बनाए और 27 शतक जड़े। उन्होंने 130 लिस्ट ए मैचों में 4126 रन और 91 टी20 मैचों में 1170 रन भी बनाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मन्हास ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला, इसके अलावा उन्होंने तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI के लिए भी खेला।

कोच के तौर पर कर रहे थे काम

रिटायरमेंट के बाद से मन्हास एक कोच के रूप में काम कर रहे हैं। उनके बायोडाटा में 2017 में पंजाब किंग्स में सहायक कोच और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कार्य शामिल है। 2019 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सहायक कोच नियुक्त किया गया और 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) में भी यही पद संभाला। हाल ही में वह जेकेसीए के क्रिकेट संचालन निदेशक के रूप में जुड़े थे।

Handshake Controversy: पाकिस्तान का अपना कुछ नहीं! यहां भी कर लिया भारत की नकल

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?