पॉल बेयरर ने 1990 में WWE में डेब्यू किया और उन्हें द अंडरटेकर के मैनेजर के रूप में पेश किया गया. वे हमेशा एक अर्न लेकर चलते थे, जिसे अंडरटेकर की ताकत का स्रोत बताया जाता था. दोनों की जोड़ी WWE इतिहास की सबसे खतरनाक और लोकप्रिय जोड़ियों में गिनी जाती है. बेयरर अपने प्रोमो और माइंड गेम्स से विरोधियों को डराते थे और अंडरटेकर की जीत में अहम भूमिका निभाते थे.
केन से संबंध
1997 में पॉल बेयरर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अंडरटेकर का एक भाई है केन. उन्होंने केन को WWE में लाने में अहम भूमिका निभाई और अंडरटेकर के खिलाफ खड़ा किया. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली, जो WWE की सबसे यादगार स्टोरीलाइन बन गई. बेयरर कभी केन तो कभी अंडरटेकर का साथ देते रहे, जिससे कहानी में रोमांच बढ़ता गया.
2013 में हुआ था निधन
हालांकि वे रेसलर नहीं थे, फिर भी उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं थी. उनका किरदार और योगदान आज भी याद किया जाता है. 2013 में उनका निधन हो गया और 2014 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. पॉल बेयरर ने साबित किया कि रिंग के बाहर खड़ा व्यक्ति भी कहानी का सबसे ताकतवर किरदार हो सकता है.