Live
Search
Home > खेल > कौन थे पॉल बेयरर? WWE दिग्गज द अंडरटेकर और केन के साथ क्या था कनेक्शन, हॉल ऑफ फेम भी रहे

कौन थे पॉल बेयरर? WWE दिग्गज द अंडरटेकर और केन के साथ क्या था कनेक्शन, हॉल ऑफ फेम भी रहे

पॉल बेयरर WWE के दिग्गज मैनेजर्स में से एक थे. WWE में उनके द अंडरटेकर और केन के साथ रिश्ते बेहद मजबूत थे.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 29, 2026 16:41:08 IST

Mobile Ads 1x1
Paul Bearer: पॉल बेयरर WWE के सिर्फ एक मैनेजर नहीं थे, बल्कि प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास के सबसे यादगार और रहस्यमयी किरदारों में से एक थे. उनका असली नाम विलियम एल्विन मूडी था. दिलचस्प बात यह है कि रेसलिंग में आने से पहले वे एक लाइसेंस प्राप्त फ्यूनरल डायरेक्टर (अंतिम संस्कार प्रबंधक) थे. इसी अनुभव ने उन्हें WWE में एक डरावना और रहस्यमयी किरदार निभाने में मदद की.

पॉल बेयरर ने 1990 में WWE में डेब्यू किया और उन्हें द अंडरटेकर के मैनेजर के रूप में पेश किया गया. वे हमेशा एक अर्न लेकर चलते थे, जिसे अंडरटेकर की ताकत का स्रोत बताया जाता था. दोनों की जोड़ी WWE इतिहास की सबसे खतरनाक और लोकप्रिय जोड़ियों में गिनी जाती है. बेयरर अपने प्रोमो और माइंड गेम्स से विरोधियों को डराते थे और अंडरटेकर की जीत में अहम भूमिका निभाते थे.

केन से संबंध
1997 में पॉल बेयरर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अंडरटेकर का एक भाई है  केन. उन्होंने केन को WWE में लाने में अहम भूमिका निभाई और अंडरटेकर के खिलाफ खड़ा किया. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली, जो WWE की सबसे यादगार स्टोरीलाइन बन गई. बेयरर कभी केन तो कभी अंडरटेकर का साथ देते रहे, जिससे कहानी में रोमांच बढ़ता गया.

2013 में हुआ था निधन
हालांकि वे रेसलर नहीं थे, फिर भी उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं थी. उनका किरदार और योगदान आज भी याद किया जाता है. 2013 में उनका निधन हो गया और 2014 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. पॉल बेयरर ने साबित किया कि रिंग के बाहर खड़ा व्यक्ति भी कहानी का सबसे ताकतवर किरदार हो सकता है.

MORE NEWS