संबंधित खबरें
'जोकर कोहली'… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा मेलबर्न टेस्ट, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने इस खास तरह से दी श्रद्धांजलि
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Dravid: IPL 2025 में पदार्पण से पहले ही बिहार के रहने वाले वैभव रघुवंशी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को बड़ी रकम देकर खरीदा है जबकि कई दिग्गज अनसोल्ड चले गए। बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को RR ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा। लेकिन सवाल यह है कि राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आठवीं में पढ़ने वाले एक बच्चे पर दांव क्यों लगाया? आखिर उनका मास्टर प्लान क्या है? चलिए जानते हैं।
दरअसल गुरु द्रविड़ का मानना है कि इस सीजन में RR टीम 13 साल के वैभव को निखरने के लिए बेहतर अवसर दे सकती है। द्रविड़ ने IPL द्वारा जारी किये एक वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उसमें अच्छी स्किल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिये हम अच्छा वातावरण दे सकते हैं। वह पहले हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें काफी खुशी हुई। ’’ बता दें कि ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई। पर RR ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाया था। अंडर १९ क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उस मैच में सूर्यवंशी ने 62 गेंद में 104 रन बनाये थे।
सूर्यवंशी ने शनिवार को राजस्थान के विरुद्ध सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए छह गेंद में 13 रन बनाए थे। हालाँकि जूनियर लेवल पर रन बनाने के बाद भी अब तक सूर्यवंशी ने फर्स्टक्लास क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। यहाँ उन्होंने पांच मैचों में 10 की खराब औसत से रन बनाए। 2023-24 रणजी ट्रॉफी में सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था जब ऑफिशल रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन जड़े थे। अब राजस्थान से जुड़ने के बाद उनके करियर को एक नई दिशा दे सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.