इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Why Did Virat Kohli Quit Captaincy: हाल ही में विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। साउथ अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में भारत को 7 विकेट से मात देते हुए टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। आइए जानते हैं कि विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने की आखिरकार वजह क्या है?
सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद विराट कोहली 2015 में भारत टीम के टेस्ट कप्तान बने थे। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब महज एक माह पहले ही बोर्ड आॅफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया था। सितंबर 2021 में विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए सबको हैरान कर दिया था।
बता दें कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक बयान के जरिए की है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने सात साल तक टीम को कड़ी मेहनत से सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी। हर चीज का कभी न कभी अंत होता है और अब मेरे टेस्ट कप्तान के सफर का भी अंत हो गया’।
Kohli vs Ganguly Controversy: विराट के टेस्ट कप्तानी पद से हटने के अगले दिन ट्विटर पर सौरव गांगुली टॉप पर ट्रेंड करते रहे। कुछ फैंस कोहली के कप्तानी छोड़ने के लिए सौरव गांगुली को जिम्मेदार मान रहे थे, तो वहीं कई फैंस गांगुली की इस बात के लिए तारीफ कर रहे थे कि उन्होंने कोहली की कथित तानाशाही पर लगाम लगाई।
माना जा रहा है कि इस पूरे विवाद में कहीं न कहीं कोहली वीएस दादा का मुद्दा शामिल रहा है। इसकी बानगी दिसंबर 2021 में तब दिखी थी जब गांगुली की अगुआई वाली बीसीसीआई ने कोहली से वनडे कमान छीनकर रोहित शर्मा को दे दी थी। (Why Did Virat Kohli Quit Captaincy)
Kohli vs BCCI: जानकारों का मानना है कि जिस अंदाज में बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कमान छीनी, उससे विराट आहत थे। इस फैसले को लेकर कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच सार्वजनिक तौर पर मतभेद नजर आए थे। गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 कप्तानी न छोड़ने की अपील की थी, लेकिन वह नहीं माने।
ऐसे में बीसीसीआई के पास उन्हें वनडे कप्तानी से हटाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं था। क्योंकि वह वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं रखना चाहते थे। बाद में कोहली ने ये कहकर सबको चौंका दिया था किबीसीसीआई ने उनसे कप्तानी को लेकर कोई चर्चा ही नहीं की थी और वनडे कप्तानी से हटाने की जानकारी उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने की मीटिंग से केवल 90 मिनट पहले दी गई थी।
कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर गांगुली ने इसे उनका निजी फैसला बताते हुए कहा कि बीसीसीआई इसका सम्मान करता है। साथ ही बीसीसीआई ने कोहली को सबसे सफल भारतीय कप्तान बताते हुए उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया।
भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे मदन लाल का कहना है कि वे कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से हैरान हैं। उनका मानना है कि विराट वनडे कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बहुत नाराज थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली टेस्ट कप्तानी छोड़ने का मन पहले ही बना चुके थे और अगर भारत साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत भी जाता तो भी कोहली कप्तानी छोड़ देते।
ज्यादातर एक्सपर्ट को लगता है कि कोहली ने किसी मतभेद या विवाद से आहत होकर कप्तानी छोड़ी है, लेकिन एक वजह उनकी बैटिंग भी है। पिछले दो सालों में कोहली की फॉर्म में गिरावट आई है। उनको आखिरी शतक लगाए भी 26 माह से ज्यादा हो चुके हैं। माना जा रहा है कि कप्तानी को अलविदा कहकर कोहली अब अपना पूरा ध्यान बैटिंग पर लगाना चाहते हैं। टी20 कप्तानी छोड़ने की वजह भी कोहली ने टेस्ट और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करने को बताया था। (Why Did Virat Kohli Quit Captaincy)
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…
Research On Married And Single Men: एक रिपोर्ट के अनुसार, शादीशुदा पुरुष सिंगल पुरुषों से…