Live
Search
Home > क्रिकेट > विजय हजारे में शतक बनाकर भी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से OUT! क्यों नहीं मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह

विजय हजारे में शतक बनाकर भी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से OUT! क्यों नहीं मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह

Team India squad ODI Series Against New Zealand Announced: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. मोहम्मद शमी के अलावा दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह नहीं मिली है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-03 17:34:38

Mobile Ads 1x1

Team India squad ODI Series Against New Zealand Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने शनिवार (3 जनवरी, 2026) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 11 जनवरी से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. ईशान किशन को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है, जिन्हें हाल ही में टी-20 टीम में जगह मिली है. इसी तरह मोहम्मद शमी को वनडे टीम में एंट्री नहीं मिली है, जो बहुत दिनों से उम्मीद लगाए हुए है. मोहम्मद सिराज जरूर लंब समय बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

हार्दिक पांड्या क्यों नहीं टीम में

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में खेलने के लिए आराम दिया गया है. वर्ल्ड कप अगले महीने 7 फरवरी को शुरू होगा. इस बीच हार्दिक पांड्या को आराम मिलेगा और वह पूरी तरह फ्रेश माइंड से मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड दौरे से अधिक महत्वपूर्ण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 है.

 BCCI ने बताई हार्दिक पांड्या को जगह नहीं देने की वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज से हार्दिक पांड्या को दूर रखने की आधिकारिक वजह भी बीसीसीआई ने बताई है. बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ ही आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त भार नहीं दिया जा रहा है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ईशान किशन और मोहम्मद शमी को लेकर काफी चर्चा थी कि उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. श्रेयस अय्यर टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं, लेकिन उनकी भागीदारी फिटनेस कर निर्भर करेगी. हार्दिक पांड्या को लेकर टी20 वर्ल्ड कप टीम से लिए आराम दिया गया है.

11 जनवरी से शुरू होगी वन डे सीरीज

वहीं मोहम्मद सिराज की टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है. इसके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी भी जगह बनाने में सफल हुए हैं. यहां पर बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ 11 जनवरी को वडोदरा में शुरू होगी. दूसरा मैच राजकोट (14 जनवरी) में अंतिम और तीसरा मैच इंदौर (18 जनवरी) में होगा. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ खेलते नजर आएंगे.  

भारतीय टीम

 वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जयसवाल

कौन-कौन जगह बनाने में रहा सफल

जहां मोहम्मद शमी चूके हैं तो कई दिग्गज क्रिकेटर्स को वनडे टीम में जगह भी दी गई है. वनडे टीम में जहां मोहम्मद सिराज की टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है तो वहीं नीतिश कुमार रेड्डी भी जगह बनाने में सफल हुए हैं.

शानदार फॉर्म में हैं हार्दिक

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन‍ दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ शनिवार (3 जनवरी,2026) को शतक लगाया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 मुकाबलों में 142 रन बनाए थे. इसके अलावा 3 विकेट भी लिए थे. हार्दिक ने टी-20 मुकाबलों में ने 2 अर्धशतक भी जड़े थे.

टीम इंडिया को मिलेगा मेजबानी का लाभ!

इस बार भी भारतीय टीम का लक्ष्य है कि वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीते. इस बार भारत और श्रीलंका वर्ल्ड कप के मेजबान हैं. ज्यादातर मैच भारत में होंगे. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि होम ग्राउंड पर खेलने का भी लाभ भारत को मिलने वाला है.

MORE NEWS

More News