Live
Search
Home > खेल > Wrestlemania 30 में क्यों हारे थे अंडरटेकर? जानबूझकर या रची गई थी साजिश, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Wrestlemania 30 में क्यों हारे थे अंडरटेकर? जानबूझकर या रची गई थी साजिश, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

अंडरटेकर जब रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लेसनर से हारे थे तो पूरा WWE जगत हैरान हो गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-31 16:00:43

Mobile Ads 1x1
WWE के इतिहास में अगर किसी एक पल ने फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया, तो वह था WrestleMania 30 में The अंडरटेकर की हार. 21 मैचों तक अजेय रहने वाले “द डेडमैन” को ब्रॉक लैसनर ने पिन कर दिया और उनकी ऐतिहासिक स्ट्रीक 21–0 पर खत्म हो गई. यह नजारा देखकर स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस ही नहीं, बल्कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए थे.
 
सालों तक अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को हराया था. इसलिए उनकी हार की कल्पना तक किसी ने नहीं की थी. लेकिन यह फैसला अचानक नहीं, बल्कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की खास रणनीति का हिस्सा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंस रेसलमेनिया 30 को इतिहास का सबसे यादगार इवेंट बनाना चाहते थे. वह ऐसा पल देना चाहते थे, जिसके बारे में फैंस सालों तक बात करें. स्ट्रीक तोड़ना उसी बड़े प्लान का हिस्सा था.

क्या था प्लान?

इसके अलावा, WWE ब्रॉक लैसनर को एक खतरनाक और अजेय रेसलर के रूप में स्थापित करना चाहती थी. अंडरटेकर को हराने के बाद ब्रॉक की छवि “द बीस्ट इनकार्नेट” के तौर पर और मजबूत हो गई. उस समय अंडरटेकर भी चोटों से जूझ रहे थे और मैच के दौरान उन्हें कंकशन का सामना करना पड़ा था.
 

WWE की स्क्रिप्ट काम आई

ऐसे में भविष्य को देखते हुए यह फैसला सही माना गया. खास बात यह रही कि अंडरटेकर ने भी विंस के निर्णय पर पूरा भरोसा जताया. आखिरकार, यह सिर्फ एक हार नहीं थी, बल्कि WWE इतिहास का वह मोड़ था जिसने कंपनी की दिशा ही बदल दी. हालांकि, WWE को आज इसका फायदा भी मिल रहा है. क्योंकि ब्रॉक लेसनर को WWE एक महान रेसलर के रूप में स्थापित करने में कामयाब हो चुका है.

MORE NEWS