Live
Search
Home > क्रिकेट > वाइफ सांसद, पति टीम इंडिया का धाकड़ बैटर, इंस्टाग्राम ने लाया करीब, पढ़े दिलचस्प लव स्टोरी

वाइफ सांसद, पति टीम इंडिया का धाकड़ बैटर, इंस्टाग्राम ने लाया करीब, पढ़े दिलचस्प लव स्टोरी

रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी. जानिए कैसे क्रिकेट और राजनीति की दुनिया के दो सितारे सोशल मीडिया के जरिए करीब आए.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-28 16:27:19

Mobile Ads 1x1
Rinku Singh Love Story: आज के दौर में कई लव स्टोरी एक “लाइक” या “फॉलो” से शुरू हो जाती है. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक तरफ क्रिकेट की दुनिया का उभरता सितारा, तो दूसरी ओर राजनीति में अपनी पहचान बना चुकी युवा सांसद. आइए जानते हैं इन दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे जीवनभर के रिश्ते में कैसे बदल गई.

रिंकू सिंह आईपीएल और टीम इंडिया के लिए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, साल 2022 में पहली बार इंस्टाग्राम के जरिए प्रिया सरोज से जुड़े. बताया जाता है कि प्रिया ने रिंकू की कुछ पोस्ट लाइक की थीं. इसी के बाद रिंकू ने उन्हें मैसेज किया. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. यह दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई.

दोनों अलग-अलग पेशे से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन सोच और समझ ने उन्हें करीब ला दिया. प्रिया सरोज देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. वहीं रिंकू ने संघर्षों से भरे सफर के बाद क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है. अलग फील्ड होने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को समझा और अपनाया. समय के साथ उनके रिश्ते को परिवारों का भी समर्थन मिला.

2025 में कई शादी

जून 2025 में लखनऊ में दोनों ने सादगी भरे समारोह में सगाई की, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और कई राजनीतिक व खेल जगत की हस्तियां शामिल हुईं. उनकी प्रेम कहानी की खास बात इसकी सादगी है. न कोई बड़ी मुलाकात, न कोई फिल्मी अंदाज बस इंस्टाग्राम पर एक लाइक, एक मैसेज और सच्ची बातचीत. बता दें कि प्रिया आज भी रिंकू सिंह के मैच देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आती है. 

MORE NEWS

More News