ADVERTISEMENT
होम / खेल / WPL के फाइनल में हरमनप्रीत की मुंबई बाजी मारेगी या मेग लेनिंग की दिल्ली ? जानें किसमें कितना है दम

WPL के फाइनल में हरमनप्रीत की मुंबई बाजी मारेगी या मेग लेनिंग की दिल्ली ? जानें किसमें कितना है दम

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 25, 2023, 9:17 pm IST
ADVERTISEMENT
WPL के फाइनल में हरमनप्रीत की मुंबई बाजी मारेगी या मेग लेनिंग की दिल्ली ? जानें किसमें कितना है दम

MUMBAI VS DC

इंडिया न्यूज़ : वूमेंस आईपीएल 2023 का पहला संस्करण अब अपने आखिरी मुकाम पर है। आगामी रविवार को WPL का पहला खिताब किसके नाम रहेगा, यह स्पस्ट हो जाएगा। बता दें, WPL के फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहुंची है। दोनों टीमें शरुआत से ही संतुलित दिखी है और शरुआत से ही जोरदार खेल दिखाया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि निर्णायक मैच में कौन बाजी मारता है?

मुंबई कप्तान हरमनप्रीत कौर पर

बता दें, मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी मजबूत स्तम्भ उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर है। अगर मुंबई को फाइनल में यदि बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो हरमनप्रीत कौर को अच्छी पारी खेलनी होगी। क्योंकि ये टीम अब तक कप्तान के प्रदर्शन पर ही काफी ज्यादा निर्भर दिखी है। इसके अलावा साइवर ब्रंट की भूमिका भी इस सीजन में अहम रही है। मालूम हो, इन दोनों के दम पर मुंबई की टीम ने शुरुआत में जोरदार लय पकड़ी थी और 5 मैच जीते थे। ऐसे में मुंबई के प्रशंसक पूरी उम्मीद लगा रहे हैं कि उनकी टीम जरूर फ़ाइनल का ख़िताब जीतेगी।

दिल्ली कैपिटल्स भी है ख़िताब की प्रबल दावेदार

बता दें, भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लीग के शुरुआत में मुंबई ने हराया था लेकिन फिर टीम ने जोरदार रफ्तार पकड़ी और लगभग अजेय रही। मौजूदा समय में प्वाइंट्स टेबल पर दिल्ली की टीम टॉप पर है और फाइनल में सबसे पहले जगह भी पक्की की थी। इस सीजन में दिल्ली के प्रदर्शन को देखे तो बेहद ही शानदार रहा है। सबसे बड़ी बात दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग अच्छी फॉर्म में हैं और फाइनल में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। कुल मिलाकर देखे तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मामला दिख रहा है। ऐसे में देखना होगा रविवार को दिल्ली या मुंबई कौन टीम ख़िताब को हाथ लगाने में कामयाब होती है।

Tags:

dc vs miwomen's premier leagueWPL 2023wpl final

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT