Virat Kohli Stats: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज़ में कमाल का खेल दिखाया – दो शतक और एक अर्धशतक. अपनी पिछली चार पारियों में उन्होंने 376 रन ठोक दिए हैं. रायपुर में उन्होंने 102 रन बनाए, जो उनके इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अभी भी 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ सबसे आगे हैं. विराट के पास 84 शतक हैं, यानी सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें 16 और शतक चाहिए. लेकिन सवाल ये है – क्या विराट के पास इतने मैच बचे हैं कि वो 100 शतक पूरा कर सकें?
2027 वर्ल्ड कप से पहले क्या है स्थिति?
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2027 से पहले सिर्फ 18 ODI मैच बचे हैं. 2025 में एक भी ODI नहीं है, इसलिए विराट अब केवल 2026 में ही ODIs खेलेंगे. मतलब – वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 18 मौके. अब 18 मैचों में 16 शतक बनाना लगभग असंभव है. भले ही वर्ल्ड कप में भारत लगभग 10 मैच खेले, तो भी विराट के पास कुल मिलाकर करीब 28 पारियां होंगी. 28 पारियों में 16 शतक – ये भी बहुत मुश्किल टारगेट है.
अगर विराट हर दूसरे मैच में भी सेंचुरी मारें – जो लगभग नामुमकिन सा है – तो वह वर्ल्ड कप से पहले 93-94 शतक तक ही पहुंच पाएंगे.
विराट कोहली का 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना फिलहाल काफी मुश्किल दिखता है, लेकिन उनकी फॉर्म देखकर इतना तय है कि फैंस को उनसे अभी और बड़े शतक देखने को मिलेंगे.