India News(इंडिया न्यूज), Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बहुत से खिलाड़ियों कायोगदान है लेकिन श्रेयांका पाटिल का कोई जवाब नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांंकि बुरी खबर ये है कि कैच पकड़ते वक्त इनकी एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, ये चोटिल हो गई। इसी के साथ इन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है। इनको तनुजा कंवर ने रिप्लेस किया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया! PCB चीफ ने किया बड़ा दावा
श्रेयांका पाटिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंद पकड़ते वक्त चोटिल हो गई थीं। श्रेयांका के बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में फ्रैक्चर है, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी जारी रखी, जिसमें उन्होंने 3.2 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रेयांका के इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 108 के स्कोर पर रोक दिया। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयांका की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। श्रेयांका इस साल दूसरी बार चोटिल हुई हैं, जिसमें महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के दौरान उनके बाएं हाथ में हल्का फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद वह आरसीबी टीम के कुछ मैच नहीं खेल पाई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने वापसी की और अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
26 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर को श्रेयांक पाटिल की जगह टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जो पूरे महिला टी20 एशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तनुजा महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने दूसरे सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह भारत ए महिला टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम का हिस्सा हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…