होम / खेल / Womens Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Womens Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 7, 2024, 1:48 am IST
ADVERTISEMENT
Womens Asia Cup 2024: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Womens Asia Cup 2024

India News (इंडिया न्यूज), Womens Asia Cup 2024: महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें हरमनप्रीत कौर 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करती नजर आएंगी। महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाना है, जिसे भारतीय टीम टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर खेलेगी। फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसके पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। महिला एशिया कप में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारत की उपकप्तान बनाया गया है।

Maharashtra Congress: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मंगाई विधायक पद के उम्मीदवारों से आवेदन, साथ में मांगे फीस -IndiaNews

किस-किसको टीम में मिली जगह?

एशिया कप से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इसमें शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को महिला टी20 एशिया कप टीम में जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम का हिस्सा रहीं अमनजोत कौर को एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने लगभग सभी खिलाड़ियों पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। टी20 विश्व कप से पहले टीम के लिए ये काफी अहम मुकाबले होने वाले हैं। जिसमें भारतीय टीम ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका देगी जिनका टी20 विश्व कप के लिए चयन अभी पक्का नहीं हुआ है।

कहां खेला जाएगा महिला एशिया कप 

महिला टी20 एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है। एशिया कप के सभी मैच रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (19 जुलाई), संयुक्त अरब अमीरात (21 जुलाई) और नेपाल (23 जुलाई) शामिल हैं। भारतीय टीम पिछले एशिया कप की विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार यह प्रतियोगिता जीती है।

DRDO ने तैयार किया सबसे हल्का टैंक, पहाड़ी क्षेत्रों में युद्ध के लिए डिजाइन तैयार; इस जगह पर होगी तैनाती

Tags:

indianewstrending NewsWomen’s Asia Cup 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT