नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच वूमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2026) एक बार फिर रोमांच फैलाने के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के शेड्यूल के अनुसार, WPL का चौथा सीजन 9 जनवरी 2026 से खेला जाएगा, जिसमें देश और दुनिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी 2026 को खेला जाएगा. करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 से ज्यादा मुकाबले खेले जाएंगे. WPL 2026 के मैच दो प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें नवी मुंबई और वडोदरा जैसे शहर शामिल है. प्लेऑफ और फाइनल जैसे अहम मैच वडोदरा में कराए जाएंगे.
कैसे और कहां देखें लाइव मैच?
टीवी पर लाइव प्रसारण देखने के लिए दर्शकों को स्टार स्पोर्टे्स नेटवर्क पर जाना होगा. वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए दर्शन जियो सिनेमा या जियो हॉटस्टार एप डाउनलोड कर सकते हैं. सभी मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
WPL 2026 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड:
यूपी वॉरियर्स (UP Warriors): श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals): जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अलाना किंग, मारिज़ेन कैप, निकी प्रसाद, लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरानी, स्नेह राणा, लिज़ेल ली , दीया यादव,तान्या भाटिया, नंदिनी शर्मा, ममता मडीवाला, लूसी हैमिल्टन, मीनू मन्नी.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी , अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, रहीला फिरदौस, सजीवन सजना, निकोल कैरी, सायका इशाक, त्रिवेणी वशिष्ठ, पूनम खेमनार , रेड्डी, मिली इलिंगवर्थ.
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants): एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन विदेशी,रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, टिटास साधु, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर कशवी गौतम, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, हैप्पी कुमारी, शिवानी सिंह, आयुषी सोनी,राजेश्वरी गायकवाड़,डैनी व्याट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore): स्मृति मांधना, ऋचा घोष, सायली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क , राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूषा कुमार