संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Womens World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच लीग स्टेज का मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलया की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Read More: https://indianews.in/sports/jadeja-statement/
इस मैच को बारिश की वजह से 43 ओवर का कर दिया गया। जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले को 32 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते ही जीत लिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट भी खोटी रही।
जिसका परिणाम यह हुआ की बांग्लादेश की पारी रफ़्तार नहीं पकड़ सकी और अपने निर्धारित 43 ओवरों में 6 विकेट खोकर महज 135 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से लता मंडल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं कर सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन के भीतर ही अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी ने मोर्चा संभाल लिया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटी। बेथ मूनी ने नाबाद 66 रनों की महत्वपूर्व पारी खेली।
जिसकी बदौलत उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। बांग्लादेश की तरफ से सलमा खातून ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
Read More: https://indianews.in/sports/icc-womens-cricket-world-cup/
बांग्लादेश ने किया निराश (Womens World Cup 2022 AUS vs BAN)
अब तक इस पूरे महिला विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की टीम अभी तक इस विश्व कप में महज 1 मुकाबला ही जीत पाई है। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 9 रन से maat दी थी।
Read More: https://indianews.in/sports/world-test-championship/
लेकिन इसके अलावा अभी तक बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। बांग्लादेश इस विश्व कप में खेले गए 6 मैचों में से 5 मैच हार चुकी है। बांग्लादेश इस विश्व कप में अपना आखिरी मुकाबला 27 मार्च को इंग्लैंड के साथ खेलेगी।
Read More: https://indianews.in/sports/international-chess-federation/
Read More: https://indianews.in/uttar-pradesh/yogi-sarkar-swearing-in-lucknow/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.