इंडिया न्यूज़, दिल्ली।
वेस्टइंडीज की विकेटकीपर-बल्लेबाज शेमेन कैंपबेल (Sheaman Campbell) की 80 गेंदों में 66 रन की पारी की बदौैलत टीम ने इंग्लैंड (England) को सात रन से मात दे दी। यूनिवर्सिटी ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप में (ICC Women’s World Cup) वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
( Women’s World Cup: West Indies beat England by seven runs )
टीम की शुरुआती साझेदारी 81 रनों की हुई, जिसमें डी डोटिन और हेली मेथ्यूज ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम का स्कोरर बढ़ाने में मदद की। इस दौरान डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने 31 रन और मैथ्यूज ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने अपने ओवर में डॉटिन को रन आउट किया और मैथ्यूज को कैच देने पर मजबूर किया। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम 81/2 थी।
Also Read: http://FIH Women’s Pro League: महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी सविता
( Women’s World Cup: West Indies beat England by seven runs )
एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाइट और कप्तान टेलर मैदान पर आईं, लेकिन गेंदबाज सोफी ने टेलर को भी अपने ओवर में कैच आउट करा दिया। सोफी (Sophie) ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को बैक-टू-बैक आउट किया। वहीं, उन्होंने नाइट को भी छह रन पर वापस पवेलियन भेज दिया।
Also Read: ODI series : न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा रोमांचक मुकाबला: झूलन गोस्वामी
Connect With Us: Twitter Facebook