India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अगर फाइनल तक का सफर तय किया है तो इसमें सबसे ज्यादा श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है। खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में काफी जादूगर साबित हुए हैं। इसके साथ ही साथ पूरा क्रिकेट जगत भी शमी..शमी कर रहा है। चारों ओर मोहम्मद शमी की बॉलिंग के चर्चे जोरों पर हैं। इसके साथ ही शमी के कारनामों की गूंज यूपी सरकार तक पहुंच चुकी है। जिसके साथ ही प्रदेश सरकरा उनके गांव अमरोहा को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगा तोहफा

गौरतलब है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अब तक केवल 6 मैच ही खेले हैं, लेकिन वह इन मैचों में 23 विकेट चटकाकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके है। जिसके साथ ही सभी इस पेसर फाइनल में एक बार फिर खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगा बैठे हैं। इन सब के बीच फाइनल से पहले ही यूपी की योगी सरकार ने को ऐसा तोहफा दिया, जो उनके नाम को उनके गांव में और भी ज्यादा चमका देगा। इसके साथ ही ये तोहफा युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

अधिकारियों ने लिया जमीन का जायजा

शुक्रवार को अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश ने कई उच्च अधिकारियों को उनके गांव सहसपुर अलीनगर का दौरा किया। इस समय डीएम के साथ चीफ डेवलपमेंट अधिकारी भी उनके साथ ही मौजूद थे। ये सभी अधिकारी शमी गांव में जमीन की पहचान के लिए गए थे।

मोहम्मद शमी के गांव को क्या  तोहफा मिलेगा?

शमी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण कराएगी। गांव में ही इसका निर्माण हो इसी लिए जमीन की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-