World Cup 2023 NZ vs NED Live Update: ICCI क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार शानदार मुकाबले हो रहे है। इसी कड़ी में टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में आज यानि 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाना है। वहीं इस मुकाबले को लेकर टॉस हो चुका है। मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा है। रवींद्र 51 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 185 रन है। डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर नाबाद हैं।
न्यूजीलैंड को 144 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। विल यंग 80 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रवींद्र 39 रन और डेरिल मिचेल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
13वें ओवर में 67 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। रोल्फ वान डर मर्व ने डेवोन कॉन्वे को बास डी लीडे के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने 40 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। फिलहाल रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं।
1:32 PM 09/10/2023
1:30 PM 09/10/2023
यह भी पढ़ें:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.