India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Cricket Team Reached India : वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023 ) के लिए बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत आई है। बता दें, टीम पहले 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने इंडिया आए थे। अब सबसे पहले टीम भारत के हैदराबाद में लैंड करेगी। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी। इसके बाद टीम को 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी हैदराबाद में ही खेलने वाली है।

वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान की टीम के भारत पहुंचने पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमें फैंस बाबर आजम की एक झलक पाने को बेताब नजर आए हैं। वहीं, पाकिस्तानी फैंस ने भी इन वीडियो और पोस्ट को जमकर शेयर किया है। वीडियो में लाइक एंड कमैंट्स आए है।

पहला मैच होगा इस दिन

आपको बता दें 29 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के साथ बढ़ेगी पाकिस्तान। यह मैच हैदराबाद के मैदान में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा। 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

ये भी पढ़े-  

Pakistan News : पाकिस्तान में बच्चों को मिला रॉकेट लॉन्चर का गोला, खिलौना समझ ले आए घर, धमाके में उड़ गए चिथड़े

Philadelphia Apple Store: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में लड़कों के ग्रुप ने मचाया उत्पात, एप्पल स्टोर-फुटलॉकर जैसे रिटेल स्टोरों को लूटा